सेंचुरियन: पाकिस्तान के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है. जिसमे अनकैप्ड ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश को भी शामिल किया गया है.
कोर्बिन बॉश दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल
कोर्बिन बॉश पूर्व टेस्ट क्रिकेटर टर्टियस बॉश के बेटे हैं. कोर्बिन ने घरेलू क्रिकेट में प्रभावशाली प्रदर्शन और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी आमंत्रण एकादश के लिए ठोस प्रदर्शन के बाद अपना पहला टेस्ट कैप हासिल किया है. उस मैच बॉश ने पांच ओवरों में 1/21 का अनुशासित स्पेल फेंका था.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजी के चोटिल होने की बढ़ती संख्या के बीच बॉश को टीम में शामिल करना प्रोटियाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. 30 वर्षीय बॉश घरेलू क्रिकेट में एक दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 34 प्रथम श्रेणी मैचों में 40.46 की औसत से 1,295 रन बनाए हैं, जिसमें दस अर्धशतक शामिल हैं.
SA vs PAK के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज
दो टेस्ट मैचों की महत्वपूर्ण सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी से शुरू होगा. यह सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 चक्र का भी हिस्सा है. WTC प्वाइंट्स टेबल में अफ्रीका टॉप पर है और उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को जीतना होगा. फाइनल मैच जून 2025 में लॉर्ड्स में आयोजित किया जाएगा.