नई दिल्ली: भारत का घरेलू टूर्नामेंट दिलीफ ट्रॉफी 2024 इन दिनों खेली जा रही है. भारत ए और भारत सी के बीच खेले जा रहे मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला, जिसे देख फैंस ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. दरअसल इस मैच में इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक कमाल का कैच पकड़ा और दर्शकों के बीच सनसनी फैला दी. ये कैच इंडिया एक के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज रियान पराग का था.
WATCH: पराग ने आगे बढ़कर गोली की रफ्तार से मारा शॉट, रुतुराज ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से पकड़ा गजब कैच - Duleep Trophy 2024 - DULEEP TROPHY 2024
Ruturaj Gaikwad and Riyan Parag: दिलीप ट्रॉफी में रुतुराज गायकवाड़ ने रियान पराग का एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Sep 21, 2024, 6:55 PM IST
रुतुराज गायकवाड़ ने पकड़ा रियान पराग का हैरतअंगेज कैच
दअसल इस मैच की दूसरी पारी में रियान पराग इंडिया ए की ओर से 101 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के के साथ 73 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय इंडिया सी की ओर से गौरव यादव उन्हें गेंदबाजी कर रहे थे. गौरव की लेंथ बॉल पर रियान पराग ने लेग साइड की ओर आगे निकलकर कवर्स के ऊपर से एक तूफानी शॉट खेला. गेंद उनके बल्ले से लगकर तेजी से कवर्स के ऊपर से निकल रही थी कि तभी मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे, इंडिया सी के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से हैरतअंगेज कैच पकड़ लिया.
इस शानदार कैच के साथ ही रियान पराग की पारी का अंत हो गया. रियान के आउट होते ही मैदान में दर्शकों के बीच सन्नाटा फैल गया. इस कैच के बाद फैंस भी सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस मैच में इंडिया ए ने पहली पारी में 279 रन बनाए थे और जवाब में इंडिया सी की टीम ने 234 रन बनाए. इंडिया ए अब तक दूसरी पारी में 6 विकेट पर 270 रन बना चुकी है. अब ये मैच काफी दिलचस्प हो चुका है, चौथे दिन मैच अपने परिणाम की ओर बढ़ सकता है.