दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs RCB: क्या युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पीछे छोड़ बनेंगे नंबर-1 गेंदबाज - IPL 2024 - IPL 2024

RR vs RCB IPL 2024 Eliminator : आरआर और आरसीबी के बीच होने वाले एलिमिनेटर मैच में युजवेंद्र चहल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा. वो इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को पछाड़कर राजस्थान के लिए नंबर 1 गेंदबाज बन सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर

Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 22, 2024, 5:17 PM IST

Updated : May 22, 2024, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के स्टार लेग स्पिन युजवेंद्र चहल के पास रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में इतिहास रचने का मौका है. इस मैच में आरसीबी के खिलाफ खेलते हुए चहल आरआर के लिए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल इस मैच में युजवेंद्र चहल के पास राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का मौका होगा.

चहल अपने नाम दर्ज कर सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर गेंदबाजी युजवेंद्र चहल के पास बड़ा मौका है कि वो इस मैच में 3 विकेट हासिल कर आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएं. ऐसा करते ही वो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन को पीछे छोड़ देंगे. इस समय चहल के 65 विकेट हैं, जबकि शेन वाटसन 67 विकेटों के साथ नंबर एक पर बने हुए हैं. अब चहल 3 विकेट लेकर राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. अगर वो इस मैच में 2 विकेट हासिल कर पाते हैं तो, वो वाटसन के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

इस सीजन चहल का रहा धमाकेदार प्रदर्शन
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया है. वो आरआर के लिए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. अब एलिमिनेटर में भी राजस्थान को उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. चहल ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 13 मैच खेले हैं और कुल 17 विकेट हासिल किए हैं. इस सीजन उनका बेस्ट प्रदर्शन 3 विकेट 11 रन देकर रहा है. अब इस बड़े मुकाबले में चहल के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ इस बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम करने का भी मौका होगा.

ये खबर भी पढ़ें :RR Vs RCB: एलिमिनेटर में ये 4 खिलाड़ी बनाएंगे कीर्तिमान, इन बड़े रिकॉर्ड्स को करेंगे अपने नाम
Last Updated : May 22, 2024, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details