नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा आज मोहाली में पंजाब किंग्स के साथ मैच खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले रोहित ने क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत की है. इस बातचीत के दौरान उन्होंने आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर सवाल उठा दिए हैं.
रोहित शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बारे में बता करते हुए कि, 'मैं इम्पैक्ट प्लेयर नियम का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं. यह ऑलराउंडर खिलाड़ियों को पीछे रखेगा. क्रिकेट 11 खिलाड़ियों द्वारा खेला जाता है न कि 12 खिलाड़ियों द्वारा. आप इसके द्वारा लोगों के लिए खेल को मनोरंजक बनाने के लिए खेल से बहुत कुछ निकाल रहे हैं. जैसे दुबे और सुंदर को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है'.
रोहित शर्मा ने कहा, 'अगर कोई मुझे हंसाता है, तो वह ऋषभ पंत हैं. वह एक पागल इंसान है. मैं बहुत निराश था जब वह दुर्घटना के कारण बहुत सारा क्रिकेट मिस कर गया. मैं खुश हूं और खुशी है कि वह वापस आ गया है. वह अच्छा है. जब मुझे हंसने की जरूरत होती है तो मैं उसे विकेट के पीछे बुलाता हूं'.