मुंबई : भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. उन्होंने सिडनी में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में तो खुद को प्लेइंग-11 से बाहर रखने का फैसला किया. अब उनका अगला लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना है, जिसके लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी करने का फैसला किया है.
मुंबई रणजी कैंप से जुड़े रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी फॉर्म को दोबारा हासिल करने के लिए मुंबई रणजी कैंप से जुड़े हैं. मंगलवार की सुबह वह प्रैक्टिस करने के लिए अपनी कार से वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे और वहां रणजी टीम के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. मुंबई को 23 जनवरी से जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एमसीए क्रिकेट ग्राउंड पर रणजी मैच खेलना है जिसके लिए टीम कड़े अभ्यास में जुटी है.
रणजी मैच में खेलना अभी कंन्फर्म नहीं
बता दें कि, रोहित शर्मा अभी सिर्फ प्रैक्टिस करने के लिए मुंबई रणजी टीम से जुड़े हैं. वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ मुंबई की ओर से खेलेंगे या नहीं, यह अभी कंन्फर्म नहीं है, अगर वह खेलना चाहेंगे तो एमसीए अधिकारियों को बता देंगे. हिटमैन आखिरी बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मैच में मुंबई की ओर से खेलते हुए नजर आए थे.