दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने इतिहास रच 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज - T20 World Cup 2024 - T20 WORLD CUP 2024

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. इसके साथ ही वो दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए. पढ़िए पूरी खबर...

Rohit Sharma
रोहित शर्मा (IANS PHOTOS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 5, 2024, 11:08 PM IST

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच भारत और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्म ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अपने 50 रन पूरे किए. इसके बाद 52 रन के निजी स्कोर पर रोहित कोहनी में चोट लगने के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. लेकिन इससे पहले रोहित ने 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे.

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, 3 बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बाबर आजम और विराट कोहली के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4000 रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसे करने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज और दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. आयरलैंड के खिलाफ मैच में रोहित को 4000 टी20 रन पूरे करने के लिए 27 रन की जरूरत थी. रोहित ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर जोशुआ लिटिल के खिलाफ ऑफ साइड में शॉट मारा और रन लेकर अपने 4000 टी20 रन पूरे किए.

इसके अलावा रोहित को टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने के लिए 37 रनों की जरूरूत थी और उन्होंने छक्का लगाकर ये कीर्तिमान भी अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने 600 इंटरनेशनल छक्के भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 473 मैचों में 600 छक्के लगाए हैं. ऐसा करने वाले रोहित पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीता और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का फैसला किया. तेज गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया और टीम ने आयरलैंड की पारी को 96 के कुल स्कोर पर समेट दिया. हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए. मैन इन ब्लू इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 12.2 ओवर में 2 विकेट पर 97 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.

ये खबर भी पढ़ें : WATCH: हार्दिक के तूफान में उड़े आयरलैंड के बल्लेबाज, अर्शदीप ने आग उगलती गेंदों से किया काम तमाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details