नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने साल 2022 में अपने अंतिम टेस्ट मैच बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेला था. इसके बाद उन्होंने 19 सिंतबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से वापसी की है. इस मैच में पंत ने बल्ले के साथ शानदार शतक लगाया और विकेट के पीछे दस्तानों के साथ बेहतरीन विकेटकीपर का नजारा पेश किया. पंत ने पहली पारी में 39 और दूसरी पारी में 13 चौके और 4 छक्कों के साथ 109 रनों की तूफानी पारी खेली.
ऋषभ पंत या एमएस धोनी कौन है भारत का बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज, दिग्गज ने बताई हकीकत - Rishabh Pant vs MS Dhoni - RISHABH PANT VS MS DHONI
Best wicketkeeper for India : एमएस धोनी के बाद ऋषभ पंत उनकी विरासत को टीम इंडिया में आगे बढ़ा रहे हैं. पंत ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी शतक लगाकर धमाकेदार वापसी की है. इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी और ऋषभ में कौन भारत का सर्वेश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Sep 23, 2024, 3:17 PM IST
धोनी और पंत में कौन बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज ?
इसके बाद से भारत के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी के साथ ऋषभ पंत की तुलना होने लगी है. इन दोनों में से कौन सा विकेटकीपर बल्लेबाज बेहतर है, इसको लेकर फैंस के बीच बहस बनी हुई है. इस मामले पर अब टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी बड़ा बया दिया है. उन्होंने क्रिकबज के साथ बात करते हुए कहा है कि, ये तुलना अपने आप में गलत है. धोनी का विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में उच्च स्थान है.
दिनेश कार्तिक ने बताया धोनी क्यों है महान
इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने कहा कि, बतौर कप्तान और विकेकीपर बल्लेबाज धोनी ने तब रन बनाए, जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी. पंत ने अभी 34 टेस्ट मैच खेले हैं, वो निश्चित रूप में उस राह पर आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन ये कहना ठीक नहीं कि वे पहले से ही भारत के महान विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. धोनी ने महत्वपूर्ण समय पर रन बनाए, विकेटकीपिंग में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उन्होंने टेस्ट में टीम को नंबर 1 बनाया. तो आपको उस पर भी ध्यान देना चाहिए.