दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, सिडनी टेस्ट में तोड़ा 50 साल पुराना महारिकॉर्ड - RISHABH PANT NEW RECORD

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन ऋषभ पंत का तूफान आया. पंत ने 29 गेंद में अर्धशतक बनाकर एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम किया.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 4, 2025, 12:34 PM IST

सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की कठिन पिच पर भारतीय बल्लेबाजों खासकर ऋषभ पंत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जिसकी मदद से भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. ऋषभ पंत ने एससीजी पर ऐतिहासिक अर्धशतक जड़ा और 50 साल पुराने महारिकॉर्ड को तहस-नहस कर दिया.

ऋषभ पंत ने जड़ा ऐतिहासिक अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने महज 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंद के लिहाज से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.

किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम हैं. पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद में फिफ्टी बनाई थी. सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 33 गेंद में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

टेस्ट इतिहास में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक :-
1. ऋषभ पंत - 28 गेंद - बनाम श्रीलंका - 2022
2. ऋषभ पंत - 29 गेंद - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 2025*

सिडनी टेस्ट में तोड़ा 50 साल पुराना महारिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 गेंद में फिफ्टी बनाकर ऋषभ पंत ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रॉय फेडरिक्स का 50 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया.

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर मेहमान खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज टेस्ट फिफ्टी
1. ऋषभ पंत - 29 गेंद - 2025*
2. रॉय फेडरिक्स - 33 गेंद - 1975

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details