सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की कठिन पिच पर भारतीय बल्लेबाजों खासकर ऋषभ पंत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. जिसकी मदद से भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. ऋषभ पंत ने एससीजी पर ऐतिहासिक अर्धशतक जड़ा और 50 साल पुराने महारिकॉर्ड को तहस-नहस कर दिया.
ऋषभ पंत ने जड़ा ऐतिहासिक अर्धशतक
भारत के बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने महज 29 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में गेंद के लिहाज से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है.
किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड भी ऋषभ पंत के नाम हैं. पंत ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद में फिफ्टी बनाई थी. सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में पंत ने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 33 गेंद में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.