रिंकू सिंह को टेस्ट में मिला मौका, इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भारत ए स्क्वाड में शामिल - Rinku Singh Added for 2nd test
भारत ए बनाम इंग्लैंड लॉयन्स के बीच तीन अनओफिशियल मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 24 जनवरी से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने रिंकू सिंह को टीम में शामिल किया है. पढ़ें पूरी खबर....
नई दिल्ली : भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह को इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ दूसरे मैच के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है. इंग्लैंड लॉयन्स फिलहाल भारत में तीन मैचों के लिए दौरे पर है. पहले मुकाबला दोनों टीमों के बीच ड्रॉ खेला गया था. अब बीसीसीआई ने तीसरे मुकाबले के लिए रिंकू सिंह को स्क्वाड में शामिल किया है.
बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है. रिंकू सिंह ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टीम की मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन पारी खेली थी. उस पारी में रिंकू सिंह ने 39 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए थे. उन्होंने अपने कप्तान रोहित शर्मा का बखूबी साथ दिया था. रोहित शर्मा ने भी इस मैच में शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा था यह उनके टी20 करियर का पांचवा शतक था.
रिंकू सिंह को अभी तक अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है. रिंकू ने अभी तक टी20 और वनडे मुकाबले खेले हैं. टी20 में मिले मौको के रिंकू सिंह ने बखूबी फायदा भी उठाया है. रिंकू का टी20 में औसत 89 का है. रिंकू को 15 टी20 मैचों में 11 पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है जिसमें वह ज्यादातर नाबाद रहे हैं. टी20 में उनके नाम 356 रन हैं. वहीं वनडे में उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले हैं.
भारत ए बनाम इंग्लैंड लायन्स के बीच पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था. हालांकि एक समय में भारतीय टीम हार की कगार पर थी लेकिन रजत पाटिदार की शतकीय पारी की बदौलत भारत यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रहा था. दूसरा मुकाबला 24 जनवरी से खेला जाएगा.
दूसरे मैच के लिए भारत 'ए' टीम - अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, कुमार कुशाग्र, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार, अर्शदीप सिंह, तुषार देशपांडे, विदवथ कावेरप्पा, उपेंद्र यादव, आकाश दीप, यश दयाल, रिंकू सिंह