नई दिल्ली: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी मां लता के लिए सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है. जडेजा ने कोई धमाकेदार परफॉर्मेंस दिए बगैर टीम में संतुलन बनाए रखा और हाल ही में वेस्टइंडीज और यूएसए में संपन्न टी20 विश्व कप 2024 की जीत में अहम भूमिका निभाई. जडेजा ने अपनी मां के साथ 2024 टी20 विश्व कप ट्रॉफी पकड़े हुए अपना एक स्केच शेयर किया है. जडेजा की मां की मृत्यु 2005 में हुई थी, जब क्रिकेटर केवल 17 वर्ष के थे.
जडेजा ने अपनी मां के लिए किया भावुक पोस्ट, सोशल मीडिया पर शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीर - Ravindra Jadeja - RAVINDRA JADEJA
Ravindra Jadeja: टी20 विश्व कप चैंपियन टीम के सदस्य रविंद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर ए पोस्ट किया है, जिसको उन्होंने अपनी मां लता को समर्पित किया. पढ़िए पूरी खबर...
Published : Jul 17, 2024, 3:45 PM IST
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की और पोस्ट को कैप्शन लिखा, 'मैं मैदान पर जो कुछ भी कर रहा हूं. वह आपको श्रद्धांजलि है मां. भारत द्वारा टी20 विश्व कप जीतने के बाद जडेजा ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. अनुभवी खिलाड़ी ने एक भावुक पोस्ट किया और कहा कि यह जीत उनके करियर का 'शिखर' थी और वह खेल के अन्य प्रारूपों में भी ऊंचाइयां हासिल करना चाहेंगे. कृतज्ञता से भरे दिल के साथ मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को अलविदा कहता हूं.
भारतीय टीम के लिए 2009 में रविंद्र जडेजा ने अपना डेब्यू किया था. जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उनके नाम 74 टी20 मैचों में 515 रन दर्ज है, इस दौरान उन्होंने 54 विकेट हासिल किए हैं. इस खतरनाक ऑलराउंडर के आंकड़े भले ही टी20 क्रिकेट में अच्छे ना हों लेकिन टेस्ट और वनडे क्रिकेट में जडेजा के आंकड़े शानदार है. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम शतक भी दर्ज हैं.