दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Rishabh Pant की जान बचाने वाले शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश, गर्लफ्रेंड की मौत - RISHABH PANT LIFE SAVER

2022 में भीषण सड़क हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Rajat Kumar and Rishabh Pant
रजत कुमार और ऋषभ पंत (ETV Bharat and ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 12, 2025, 11:49 AM IST

Updated : Feb 12, 2025, 12:16 PM IST

मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) : दिसंबर 2022 में भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना में जान बचाने वाले दो लोगों में से एक रजत कुमार ने मंगलवार को अपनी प्रेमिका के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के बुच्चा बस्ती गांव में 25 वर्षीय रजत की हालत गंभीर है, जबकि उसकी प्रेमिका (नाम गुप्त रखा गया है) की मौत हो गई.

5 साल से था दोनों का अफेयर
सूत्रों ने बताया कि दोनों पिछले 5 सालों से रिलेशनशिप में थे, लेकिन दोनों अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते थे, इसलिए उन्हें अपने परिवारों से विरोध का सामना करना पड़ रहा था.

सूत्रों ने बताया, 'दोनों घंटों फोन पर बात करते थे, लेकिन चूंकि वे अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते थे, इसलिए उनके परिवार इस रिश्ते से खुश नहीं थे. लड़की की शादी कहीं और होने वाली थी. लड़की के परिवार ने उसे रजत से मिलने से रोक दिया था, रजत का परिवार भी उनके रिश्ते के खिलाफ था और उसकी शादी किसी दूसरी महिला से कराने की योजना बना रहा था'.

परिजनों ने मिलने पर लगा दी थी पाबंदी
सूत्रों ने बताया, 'दोनों ने परिवार के सदस्यों को समझाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए, बल्कि परिवार सख्त हो गए. जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से मिलना बंद कर दिया'.

उन्होंने बताया कि दोनों ने अपनी जान लेने का फैसला किया और मंगलवार को यह कदम उठाया. सूत्रों ने बताया, 'दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां लड़की की मौत हो गई. लड़की की मां ने रजत पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है'.

मुजफ्फरनगर थाना प्रभारी जयवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और उस व्यक्ति से भी बात करने का प्रयास किया जाएगा'.

ऋषभ पंत की बचाई थी जान
30 दिसंबर, 2022 को रजत और निशु कुमार ने उत्तराखंड में रुड़की के पास दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जलती हुई गाड़ी से ऋषभ पंत को निकालने में मदद की थी. भारतीय क्रिकेटर को गंभीर चोटें आईं, लेकिन चमत्कारिक रूप से वह दुर्घटना में बच गए. आभार स्वरूप पंत ने रजत और कुमार को एक-एक स्कूटी उपहार में दी थी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Feb 12, 2025, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details