उत्तराखंड: उत्तराखंड में इन दिनों 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है. उत्तराखंड को उम्मीद है कि हैदराबाद (तेलंगाना) के सरदार वल्लभभाई पुलिस अकादमी में हुई आखिरी ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप के बाद अब इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को होस्ट करने का मौका देवभूमि को उत्तराखंड को मिलेगा.
ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप की तैयारी शुरू:उत्तराखंड पुलिस में एडीजी एडमिन अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बात की पूरी संभावना है कि इक्वेस्ट्रियन मीट की मेजबानी उत्तराखंड को मिलेगी, जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि ग्राउंड्स और राइडर की तैयारी की जा रही है और इसी के संबंध में कुछ शुरुआती बैठकों का भी आयोजन उत्तराखंड पुलिस द्वारा किया गया है.
नेशनल गेम्स में घुड़सवारी को शामिल करने का प्रयास:एडीजी अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से इक्वेस्ट्रियन मीट में राइटिंग के सभी इवेंट आयोजित किए जाते हैं, ऐसे में उनकी पूरी कोशिश है कि वह उत्तराखंड में घुड़सवारी में जरूरी रिफॉर्म करते हुए इसे इक्वेस्ट्रियन मीट के तुरंत बाद होने वाले नेशनल गेम्स में भी इसको लेकर जाएं. उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड में आयोजित किए जाने वाले नेशनल गेम्स में उनका पूरा प्रयास है कि वह घुड़सवारी को भी नेशनल गेम्स की विधाओं में शामिल करें.