उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

उत्तराखंड में 43वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप की तैयारी, घुड़सवारी में दिखेंगे नए रिफॉर्म - Uttarakhand Police

All India Police Equestrian Championship उत्तराखंड पुलिस इन दिनों 43वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट की तैयारियों में जुटी हुई है. जिसके तहत सभी राइडर और ग्राउंड की तैयारियां परखी जा रही हैं. उत्तराखंड पुलिस में एडीजी एडमिन अमित कुमार सिन्हा ने इस संबंध में जानकारी दी है.

All India Police Equestrian Championship
घुड़सवारी प्रतियोगिता (photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 31, 2024, 12:58 PM IST

Updated : May 31, 2024, 7:22 PM IST

उत्तराखंड में 43वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप की तैयारी (video-ETV Bharat)

उत्तराखंड: उत्तराखंड में इन दिनों 43वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता की तैयारी चल रही है. उत्तराखंड को उम्मीद है कि हैदराबाद (तेलंगाना) के सरदार वल्लभभाई पुलिस अकादमी में हुई आखिरी ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप के बाद अब इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को होस्ट करने का मौका देवभूमि को उत्तराखंड को मिलेगा.

घुड़सवारी में दिखेंगे नए रिफॉर्म (photo-ETV Bharat)

ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप की तैयारी शुरू:उत्तराखंड पुलिस में एडीजी एडमिन अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि इस बात की पूरी संभावना है कि इक्वेस्ट्रियन मीट की मेजबानी उत्तराखंड को मिलेगी, जिसको लेकर उत्तराखंड पुलिस तैयारी में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि ग्राउंड्स और राइडर की तैयारी की जा रही है और इसी के संबंध में कुछ शुरुआती बैठकों का भी आयोजन उत्तराखंड पुलिस द्वारा किया गया है.

43वीं ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन (photo-ETV Bharat)

नेशनल गेम्स में घुड़सवारी को शामिल करने का प्रयास:एडीजी अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि जिस तरह से इक्वेस्ट्रियन मीट में राइटिंग के सभी इवेंट आयोजित किए जाते हैं, ऐसे में उनकी पूरी कोशिश है कि वह उत्तराखंड में घुड़सवारी में जरूरी रिफॉर्म करते हुए इसे इक्वेस्ट्रियन मीट के तुरंत बाद होने वाले नेशनल गेम्स में भी इसको लेकर जाएं. उन्होंने बताया कि इस बार उत्तराखंड में आयोजित किए जाने वाले नेशनल गेम्स में उनका पूरा प्रयास है कि वह घुड़सवारी को भी नेशनल गेम्स की विधाओं में शामिल करें.

साल 2023 में हैदराबाद में आयोजित हुई थी घुड़सवारी प्रतियोगिता:बता दें कि इस ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप और माउंटेड पुलिस ड्यूटी मीट 2023-24 की मेजबानी हैदराबाद में मौजूद सरदार वल्लभभाई पटेल पुलिस राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को मिली थी, जहां पर 26 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक इस राष्ट्रीय इवेंट का आयोजन किया गया था. वहीं, अगले इवेंट की मेजबानी उत्तराखंड को मिलने की उम्मीद है.

1970 में पहली बार आयोजित हुई थी ऑल इंडिया पुलिस इक्वेस्ट्रियन चैंपियनशिप:हर वर्ष होने वाली अखिल भारतीय घुड़सवारी प्रतियोगिता का बीते साल 42वां चरण 2023 में हैदराबाद की मेजबानी में किया गया था. यह आयोजन 1970 में पहली बार आयोजित किया गया था. जब इसकी शुरुआत हुई थी, तो इसे अखिल भारतीय पुलिस हॉर्स शो के नाम से जाना जाता था. पहली बार इसे माउंट आबू, राजस्थान में आयोजित किया गया था. 1994 से इस आयोजन को अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित किया जाने लगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 31, 2024, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details