नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संगठन, फीफा ने दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक फुटबॉल विश्व कप के 2 आगामी संस्करणों के लिए मेजबान देशों का ऐलान कर दिया है. सऊदी अरब को 2034 के आयोजन की मेजबानी दी गई है. जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को 2030 फीफा वर्ल्ड कप के लिए संयुक्त मेजबान के रूप में चुना गया है.
विशेष होगा 2030 विश्व कप: रोनाल्डो
पुर्तगाल सहित 5 अन्य देशों को 2030 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने के बाद पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि 6 साल बाद होने वाला यह टूर्नामेंट बेहद खास होगा.
दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने पुर्तगाल की जर्सी पहनकर जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने पुर्तगाली भाषा में लिखा है, 'सपना सच हो गया. यह बेहद खास विश्व कप होगा. पुर्तगाल 2030 में विश्व कप की मेजबानी करके हमें गौरवान्वित करेगा'.