दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुर्तगाल को वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने के बाद स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने क्या कहा ?

2030 फीफा वर्ल्ड कप के लिए पुर्तगाल को संयुक्त मेजबान के रूप में चुने जाने के बाद दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो क्या बोले ?

Cristiano Ronaldo on 2030 FIFA World Cup
क्रिस्टियानो रोनाल्डो (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 5 hours ago

नई दिल्ली :अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संगठन, फीफा ने दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजनों में से एक फुटबॉल विश्व कप के 2 आगामी संस्करणों के लिए मेजबान देशों का ऐलान कर दिया है. सऊदी अरब को 2034 के आयोजन की मेजबानी दी गई है. जबकि स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को 2030 फीफा वर्ल्ड कप के लिए संयुक्त मेजबान के रूप में चुना गया है.

विशेष होगा 2030 विश्व कप: रोनाल्डो
पुर्तगाल सहित 5 अन्य देशों को 2030 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलने के बाद पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा है कि 6 साल बाद होने वाला यह टूर्नामेंट बेहद खास होगा.

दिग्गज फुटबॉलर रोनाल्डो ने पुर्तगाल की जर्सी पहनकर जश्न मनाते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने पुर्तगाली भाषा में लिखा है, 'सपना सच हो गया. यह बेहद खास विश्व कप होगा. पुर्तगाल 2030 में विश्व कप की मेजबानी करके हमें गौरवान्वित करेगा'.

6 देशों में आयोजित होगा2030 फुटबॉल विश्व कप
फीफा विश्व कप 2030 के मैच 3 महाद्वीपों के 6 देशों में खेले जाएंगे. यह पहला अवसर होगा जब फुटबॉल वर्ल्ड कप 6 देशों में आयोजित किया जाएगा. स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को इसकी संयुक्त मेजबानी सौंपी गई है. लेकिन, दक्षिण अमेरिकी देशों अर्जेंटीना, पैराग्वे और उरुग्वे में भी इसके 1-1 मैच आयोजित किए जाएंगे.

बता दें कि, पहला विश्व कप 1930 में उरुग्वे में आयोजित किया गया था और फीफा ने उसके 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए दक्षिण अमेरिका के इन देशों को 1-1 मैच की मेजबानी सौंपी है.फीफा ने इसके साथ ही 2034 में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी सऊदी अरब को सौंपने की घोषणा भी की.

ये भी पढ़ें :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details