दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PCB अध्यक्ष ने कहा, पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है - Mohsin Naqvi - MOHSIN NAQVI

PCB chief Mohsin Naqvi : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है. पढे़ं पूरी खबर.

PCB chief Mohsin Naqvi
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी (AFP Photo)

By PTI

Published : Aug 27, 2024, 5:22 PM IST

रावलपिंडी : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश से मिली 10 विकेट की करारी हार को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास अच्छे खिलाड़ियों का मजबूत पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की जगह ले सकें.

नकवी ने कहा, 'यह हार बेहद निराशाजनक है. समस्या यह है कि चयन समिति के पास ऐसे खिलाड़ियों का पूल नहीं है जो जरूरत पड़ने पर सीनियर खिलाड़ियों की जगह ले सकें'.

पाकिस्तान ने घरेलू धरती पर अपना आखिरी टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में जीता था. इस बीच उसे 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा.

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान विशेषज्ञ स्पिनर के बिना उतरा. उसने 4 तेज गेंदबाजों को टीम में शामिल किया लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ.

नकवी ने कहा, 'बांग्लादेश के खिलाफ हार दुखद है लेकिन चयन समिति ने टीम प्रबंधन को 17 खिलाड़ी दिए थे. अगर कोच या कप्तान ने इनमें से कुछ खिलाड़ियों को बाहर रखता तो यह उनका फैसला है. हो सकता है कि उन्होंने गलती की हो लेकिन इसका चयन समिति से कोई लेना देना नहीं है'.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details