नई दिल्ली :कईं दिनों की उठापठक और इंतजार के बाद आखिरकार पाकिस्तान को अपना नया कोच मिल ही गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबा गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल क्रिकेट और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ जेसन गिलेस्पी को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कोच कोच बनाया गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अजहर महमूद सहायक कोच के रूप में टीम को अपनी सेवा देते रहेंगे. अजहर को न्यूजीलैंड के खिला सीरी के लिए अस्थायी तौर पर नियुक्त किया गया था.
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कोच ग्रैंट ब्रैडबर्न जनवरी में अपने पद से हट गए थे. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर फिर शेन वॉटसन को मुख्य कोच बनाने की बात चली थी हालांकि, उनके साथ बात नहीं बन पाई और उन्होंने आईपीएल में ही कमेंट्री करने का फैसला किया. अब उनके बाद वनडे और टी20 के लिए अलग और टेस्ट के लिए अलग कोच बनाया गया है.