नई दिल्ली : पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं और उनका इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना अभी तय नहीं है.
टखने की चोट से जूझ रहे पैट कमिंस
कमिंस को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट की समस्या से जूझना पड़ा था. कमिंस फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं और अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. कमिंस को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है. उनकी जगह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई है.
बैली ने कमिंस की चोट पर दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बैली ने पैट कमिंस की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कमिंस के आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी को लेकर अभी संदेह बना हुआ है. बैली ने जानकारी दी है कि, 'पैट अभी पैटरनिटी लीव पर हैं. उनके टखने में हल्की चोट है. अगले हफ्ते उनका स्कैन होगा, जिसके बाद हमें उनकी स्थिति का सही अंदाजा होगा'.