दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, चोटिल कप्तान पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तय नहीं - CHAMPIONS TROPHY 2025

19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के खेलने पर संदेह बना हुआ है.

PAT CUMMINS
पैट कमिंस (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : 19 hours ago

नई दिल्ली : पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लगा है. वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान पैट कमिंस चोटिल हैं और उनका इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलना अभी तय नहीं है.

टखने की चोट से जूझ रहे पैट कमिंस
कमिंस को हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट की समस्या से जूझना पड़ा था. कमिंस फिलहाल पैटरनिटी लीव पर हैं और अपने दूसरे बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं. कमिंस को श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम से बाहर रखा गया है. उनकी जगह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ के हाथों में सौंपी गई है.

बैली ने कमिंस की चोट पर दिया अपडेट
ऑस्ट्रेलिया की चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बैली ने पैट कमिंस की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. कमिंस के आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भागीदारी को लेकर अभी संदेह बना हुआ है. बैली ने जानकारी दी है कि, 'पैट अभी पैटरनिटी लीव पर हैं. उनके टखने में हल्की चोट है. अगले हफ्ते उनका स्कैन होगा, जिसके बाद हमें उनकी स्थिति का सही अंदाजा होगा'.

कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संदेह
जब बैली पूछा गया कि क्या कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल पाएंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, 'अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. स्कैन के नतीजे और उनकी प्रगति देखने के बाद ही फैसला होगा'.

चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम
बता दें कि, ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस समय प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों से जूझना पड़ रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमिंस ने दर्द के बावजूद खेला, जबकि मिचेल स्टार्क भी चौथे टेस्ट में चोटिल रहे लेकिन सिडनी टेस्ट में खेलने में सफल रहे.

हेजलवुड पूरी तरह हो जाएंगे फिट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण भारत के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद बाहर हो गए और उन्हें भी श्रीलंका दौरे की टीम में शामिल नहीं किया गया. हालांकि, बैली ने कहा है कि, 'हम आश्वस्त हैं कि वह (हेजलवुड) चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह फिट और तैयार रहेंगे.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details