नई दिल्ली:पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के स्टार डिस्कस थ्रोअर योगेश कथुनिया ने कमाल का प्रदर्शन किया. योगेश ने पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है. ये देश का पैरालंपिक में 8वां मेडल है, जबकि तीसरा सिल्वर मेडल है. भारत अब तक पैरालंपिक में 1 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीत पाया है.
योगेश कथुनिया ने सिल्वर पर साधा निशाना
पेरिस पैरालंपिक 2024 में हरियाणा के झज्जर जिले के रहने वाले 27 वर्षीय योगेश कथुनिया ने मेन्स डिस्कस थ्रो F56 इवेंट में पहला थ्रो 42.22 मीटर का फेंका था. योगेश यहीं नहीं रूके और उन्होंने दूसरा, तीसरा, चौथा और पांचवां प्रयास क्रमश: 41.50 मीटर, 41.55 मीटर, 40.33 मीटर और 40.89 मीटर का फेंका. इसके बाद उन्होंने अपना अंतिम यानि छठा थ्रो 39.68 का फेंका था. वो अपने पहले थ्रो के 42.22 के चलते सिल्वर मेडल अपने नाम करने में सफल रहे.