दिल्ली

delhi

नितेश कुमार ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले बने दूसरे शटलर - Paris Paralympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 2, 2024, 5:13 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 6:10 PM IST

Paris Paralympics 2024 : भारतीय पैरा शटलर नितेश कुमार ने सोमवार को चल रहे पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 में पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Nitesh Kumar
नितेश कुमार (ANI PHOTOS)

नई दिल्ली :भारत के शीर्ष शटलर नितेश कुमार ने सोमवार को पेरिस पैरालिंपिक गेम्स 2024 में पुरुष एकल एसएल3 स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने पुरुष एकल एसएल3 फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 2-1 से हराया है. इसके साथ ही उन्होंने भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिला दिया है. इससे पहला गोल्ड मेडल भारत के लिए अवनी लेखरा ने शूटिंग में जीता था.

नितेश कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को हारकर जीता गोल्ड
भारत के नितेश कुमार ने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 2-1 से हरा दिया है. भारत के 29 वर्षीय खिलाड़ी ने पहला सेट 21-14 से जीता, लेकिन फिर बढ़त लेने के बावजूद दूसरा सेट 18-21 से हार गए. हालांकि, नितेश ने फिर मैच में शानदार वापसी की और तीसरा सेट 23-21 से जीतकर स्वर्ण पदक जीता. SL3 वर्ग में खिलाड़ी गंभीर निचले अंग की विकलांगता के साथ प्रतिस्पर्धा करते हैं, जिसके लिए उन्हें आधे कोर्ट पर खेलना पड़ता है.

पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले बने दूसरे शटलर
नितेश कुमार इस सयम विश्व नंबर 1 रैंक पर हैं. इस गोल्ड मेडल के साथ पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाले दूसरे बैडमिंटन प्लेयर हैं. इससे पहले प्रमोद भगत ने भारत के लिए टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीता था.

भारत के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी

  1. अवनी लेखरा - गोल्ड मेडल
  2. मोना अग्रवाल - ब्रॉन्ज मेडल
  3. प्रीति पाल - ब्रॉन्ज मेडल
  4. मनीष नरवाल - सिल्वर मेडल
  5. रूबनी फ्रांसिस - ब्रॉन्ज
  6. निषाद कुमार - सिल्वर
  7. प्रीति पाल - ब्रॉन्ज
  8. योगेश कथुनिया - सिल्वर
  9. नितेश कुमार - गोल्ड
ये खबर भी पढ़ें :पैरालिंपिक में योगेश कथुनिया का चला जादू, डिस्कस थ्रो में जीता सिल्वर मेडल, पदकों की संख्या हुई 8
Last Updated : Sep 2, 2024, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details