दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

निषाद कुमार ने भारत को दिलाया 7वां पदक, पुरुषों की ऊंची कूद में जीता सिल्वर मेडल - Paris Paralympics 2024

Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक में भारत के निषाद कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में रजत पदक जीता है. इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 7 हो गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Paris Paralympics 2024
निषाद कुमार (ANI File PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 2, 2024, 11:23 AM IST

Updated : Sep 2, 2024, 1:00 PM IST

नई दिल्ली :पेरिस पैरालंपिक में भारत को सातवां मेडल हासिल हो गया है.निषाद कुमार ने पेरिस पैरालिंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर पदक जीता. इस पदक साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या भी 7 गो गई है.

इस स्पर्धा में निषाद की सबसे ऊंची छलांग 2.04 मीटर थी, जो इस सत्र की उनकी सर्वश्रेष्ठ छलांग भी थी. यूएसए के रोडरिक टाउनसेंड ने 2.12 मीटर की सबसे ऊंची छलांग के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि तटस्थ पैरालिंपिक एथलीटों का प्रतिनिधित्व करने वाले जॉर्जी मार्गिएव ने 2.00 मीटर की छलांग के साथ कांस्य पदक जीता.

निषाद ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में भी रजत पदक जीता था. तब उन्होंने टोक्यो में 2.06 मीटर की छलांग लगाई थी. टी47 उन प्रतियोगियों के लिए है जिनकी कोहनी या कलाई के नीचे का हिस्सा कटा हुआ है या फिर कोई विकलांगता है. इससे पहले दिन में प्रीति पाल ने इतिहास रच दिया, जब वह पैरालिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला ट्रैक और फील्ड एथलीट बन गईं.

प्रीती ने 200 मीटर टी35 श्रेणी में 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता. 23 वर्षीय प्रीति एक ही पैरालिंपिक में दो कांस्य जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गईं. इससे पहले निशानेबाज अवनि लेखरा ने तीन साल पहले टोक्यो में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता था.

यह भी पढ़ें : कहानी हो तो ऐसी : जिंदा रहने की नहीं थी उम्मीद अब एक ही पैरालंपिक में जीता डबल ब्रॉन्ज
Last Updated : Sep 2, 2024, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details