दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पैरालंपिक में भारत ने 29 पदकों के साथ किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जानिए कौन है लाज बचाने वाले खिलाड़ी - INDIA PARALYMPICS CAMPAIGN - INDIA PARALYMPICS CAMPAIGN

India CAMPAIGN in Paralympics : पेरिस पैरालंपिक में भारत का अभियान समाप्त हो गया है. पेरिस ओलंपिक में भारत ने निराशजनक प्रदर्शन के बाद पैरा एथलीट्स ने पेरिस में भारत ली लाज बचाई है. पढ़ें पूरी खबक...

Paralympics
पेरिस पैरालंपिक 2024 (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 8, 2024, 5:32 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 7:42 PM IST

नई दिल्ली :पेरिस पैरालंपिक में भारतीय अभियान समाप्त हो गया है. ओलंपिक में तो भारत उतना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है क्योंकि भारत टोक्यो ओलंपिक में 7 पदकों की संख्या के रिकॉर्ड को पार नहीं कर पाया. इसके बाद पूरे देश की नजर पैरा एथलीट पर आ टिकी थी, अब पैरा एथलीट्स शानदार प्रदर्शन करते हुए उन उम्मीदों पर खरे उतरे भी है.

भारत ने पेरिस पैरालंपिक में सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य सहित 29 पदकों के रिकॉर्ड के साथ अपने ऐतिहासिक अभियान का समापन किया. भारत ने इस बार अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पदक तालिका में 18वां स्थान हासिल किया. टोक्यो पैरालंपिक में भारत 18 पदक जीतने में कामयाब हुआ था इस बार पहले से बेहतर 11 पदकों की संख्या में इजाफा किया है.

रविवार को महिलाओं की कयाक 200 मीटर में प्रतिस्पर्धा कर रही पूजा ओझा फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गई. उनके इस प्रदर्शन के साथ ही भारत का अभियान समाप्त हो गया है. भारत ने कई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया. जिसमें उसने स्विटजरलैंड, दक्षिण कोरिया, बेल्जियम और अर्जेंटीना जैसे शक्तिशाली देशों को हराया, जो सभी स्टैंडिंग में भारत से पीछे रहे.

भारत का 29वां और अंतिम पदक नवदीप सिंह के सौजन्य से आया, जिन्होंने शनिवार को पुरुषों की भाला फेंक F41 वर्गीकरण में स्वर्ण पदक जीता. नवदीप ने चीन के सुन पेंगजियांग को पीछे छोड़ते हुए 47.32 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया था. हालांकि, बाद में ईरान के खिलाड़ी को डिस्क्वालीफाई किए जाने के बाद उनको स्वर्ण पदक दिया गया.

सिमरन शर्मा ने अपने गाइड अभय सिंह के साथ मिलकर महिलाओं की 200 मीटर (T12) स्पर्धा में कांस्य पदक जीता. भारत के ट्रैक-एंड-फील्ड एथलीट विशेष रूप से सफल रहे, जिन्होंने कुल मिलाकर चार स्वर्ण सहित 17 पदक जीते. प्रीति पाल ने 100 मीटर और 200 मीटर (T35) स्प्रिंट में दो कांस्य पदक के साथ एथलेटिक्स में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनकर इतिहास रच दिया.

निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में SH1 स्टैंडिंग में अपने टोक्यो 2020 खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया, जो दो बार की पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनीं. पैरा-बैडमिंटन में, थुलसिमति मुरुगेसन ने महिला एकल SU5 में रजत पदक हासिल करके खेल में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला के रूप में इतिहास रच दिया.

भारतीय महिला पैरा-शटलर्स ने भारत के खाते में तीन पदक जोड़े. सुमित अंतिल ने पुरुषों की भाला फेंक F64 में टोक्यो 2020 से अपने खिताब का बचाव करने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. युवा तीरंदाजी सनसनी शीतल देवी, जो सिर्फ 17 साल की हैं, सबसे कम उम्र की भारतीय पैरालिंपिक पदक विजेता बनीं, जिन्होंने साथी राकेश कुमार के साथ मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन इवेंट में कांस्य पदक जीता.

इस बीच, हरविंदर सिंह ने तीरंदाजी में भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। पुरुषों की क्लब थ्रो F51 स्पर्धा में, धरमबीर ने 34.92 मीटर के एशियाई रिकॉर्ड थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि प्रणव सूरमा ने रजत पदक जीता.

यह रिकॉर्ड-तोड़ अभियान दर्शाता है कि भारत का पैरा-स्पोर्ट आंदोलन बढ़ रहा है, जिससे एथलीटों के लिए अधिक समावेशिता और अवसर को बढ़ावा मिल रहा है। भारत के पैरालंपिक पदक विजेता

पेरिस में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरा एथलीट

क्रमांक नाम खेल पदक
1 अवनी लेखरा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 स्वर्ण
2 नितेश कुमार पुरुषों की एकल SL3 (बैडमिंटन) स्वर्ण
3 हरविंदर सिंह पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन (तीरंदाजी) स्वर्ण
4 धरमबीर पुरुष क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स) स्वर्ण
5 प्रवीण कुमार पुरुष ऊंची कूद T64 (एथलेटिक्स) स्वर्ण
6 नवदीप सिंह पुरुष भाला फेंक F41 (एथलेटिक्स) स्वर्ण
7 सुमित अंतिल भाला फेंक F64 (एथलेटिक्स) स्वर्ण

भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले पैरा एथलीट

क्रमांक नाम खेल पदक
1 मनीष नरवाल पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग) रजत
2 निषाद कुमार पुरुषों की ऊंची कूद T47 (एथलेटिक्स) रजत
3 योगेश कथुनिया पुरुषों की डिस्कस थ्रो F56 (एथलेटिक्स) रजत
4 थुलसिमाथी मुरुगेसन महिला एकल SU5 (बैडमिंटन) रजत
5 सुहास यतिराज पुरुष एकल SL4 (बैडमिंटन) रजत
6 शरद कुमार पुरुष ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स) रजत
7 सचिन खिलारी पुरुष शॉट पुट F46 (एथलेटिक्स) रजत
8 प्रणव सोरमा पुरुष क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स) र रजत
9 अजीत सिंह अजीत सिंह पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्स) रजत

पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी

क्रमांक नाम खेल पदक
1 मोना अग्रवाल शूटिंग (महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1) ब्रॉन्ज
2 प्रीति पाल महिलाओं की 100 मीटर T35 (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज
3 रूबीना फ्रांसिस महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग) ब्रॉन्ज
4 प्रीति पाल महिलाओं की 200 मीटर T35 (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज
5 मनीषा रामदास महिला एकल SU5 (बैडमिंटन) ब्रॉन्ज
6 राकेश कुमार /शीतल देवी मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन (तीरंदाजी) ब्रॉन्ज
7 नित्या श्री सिवन महिला एकल SH6 (बैडमिंटन) ब्रॉन्ज
8 मरियाप्पन थंगावेलु पुरुष ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज
9 दीप्ति जीवनजी महिला 400 मीटर T20 (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज
10 सुंदर सिंह गुर्जर पुरुष भाला फेंक F46 (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज
11 कपिल परमार पुरुष -60 किग्रा J1 (जूडो) ब्रॉन्ज
12 होकाटो होटोझे सेमा पुरुष शॉट पुट F57 (एथलेटिक्स) ब्रॉन्ज
13 सिमरन महिला 200 मीटर T12 (एथलेटिक्स) कांस्य ब्रॉन्ज
यह भी पढ़ें : ओलंपिक से 10 गुना कम बजट, तब भी पैरा एथलीट्स ने पेरिस में बचाई भारत की लाज
Last Updated : Sep 8, 2024, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details