नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद भारत के पैरा एथलिट्स ने पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर देश की लाज बचा ली. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने कुल 29 मेडल जीते. जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रांन्ज शामिल हैं जो प्रतियोगिता के इतिहास में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
पैरालंपिक पदक विजेता हुए मालामाल
मंगलवार को पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली ने एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की.
गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे 75 लाख रुपये
खेल मंत्री ने ऐलान किया है की गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख, सिल्वर मेडल विनर्स को 50 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी. वहीं, तीरंदाज शीतल देवी की तरह मिक्सड टीम इवेंट में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी दी जाएगी.