दिल्ली

delhi

पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी हुए मालामाल, जानिए किसे मिली कितनी प्राइज मनी ? - Paris Paralympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 10, 2024, 7:07 PM IST

Paris Paralympics 2024 cash prize : पेरिस पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन कर मेडल जीतकर भारत का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार ने खजाना खोल दिया है. पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाड़ी मालामाल हो गए हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Paris Paralympics 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 (ANI Photo)

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद भारत के पैरा एथलिट्स ने पैरालंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन कर देश की लाज बचा ली. पेरिस पैरालंपिक में भारत ने कुल 29 मेडल जीते. जिसमें 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रांन्ज शामिल हैं जो प्रतियोगिता के इतिहास में देश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

पैरालंपिक पदक विजेता हुए मालामाल
मंगलवार को पैरालंपिक पदक विजेताओं को सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली ने एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की.

गोल्ड मेडलिस्ट को मिलेंगे 75 लाख रुपये
खेल मंत्री ने ऐलान किया है की गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 75 लाख, सिल्वर मेडल विनर्स को 50 लाख और कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये की नगद पुरस्कार राशि दी जाएगी. वहीं, तीरंदाज शीतल देवी की तरह मिक्सड टीम इवेंट में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये की कैश प्राइज मनी दी जाएगी.

अगले खेलों के लिए मिलेगी अधिक सुविधाएं
मांडविया ने 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में अधिक मेडल जीतने के लिए पैरा एथलीट्स को पूरा सपोर्ट और सुविधाएं देने का भी वादा किया. उन्होंने कहा, 'देश पैरालंपिक और पैरा खेलों में आगे बढ़ रहा है. 2016 में 4 पदकों से, भारत ने टोक्यो में 19 पदक, पेरिस में 29 पदक जीते और 18वें स्थान पर रहा'.

मांडविया ने आगे कहा, 'हम अपने सभी पैरा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं देंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में और अधिक पदक तथा गोल्ड मेडल जीत सकें'.

भारत ने रचा इतिहास
बता दें कि, पैरा एथलीटों के धमाकेदार प्रदर्शन से भारत ने पैरालंपिक खेलों के इतिहास में 50 पदकों का आंकड़ा भी पार कर लिया है. पैरालंपिक में भारत का पहला पदक 1972 के खेलों में आया था, जिसमें मुरलीकांत पेटकर ने तैराकी में स्वर्ण पदक जीता था. 2024 खेलों से पहले भारत ने 12 पैरालंपिक खेलों में कुल 31 पदक जीते थे.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details