दिल्ली

delhi

मीराबाई चानू सिर्फ 1 किग्रा के अंतर से पदक जीतने से चूकीं, चौथे नंबर पर किया फिनिश - paris olympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 8, 2024, 1:13 AM IST

Updated : Aug 8, 2024, 9:18 AM IST

Paris Olympics 2024 Weightlifting : पेरिस ओलंपिक 2024 में स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सिर्फ 1 किलोग्राम के अंतर से पदक जीतने से चूक गईं. चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल में चौथे स्ठान पर फिनिश किया. पढे़ं पूरी खबर.

meerabai chanu
मीराबाई चानू (AFP Photo)

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद बुधवार को भारत को एक और बड़ा झटका लगा. स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू सिर्फ 1 किलोग्राम के अंतर से पदक जीतने से चूक गई. चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल में चौथे स्ठान पर फिनिश किया.

1 किलोग्राम वजन के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल से चूकीं
टोक्यो में सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 111 किग्रा सहित कुल 199 किग्रा वजन सफलतापूर्वक उठाया. इसके बाद चानू ने क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाई और सिर्फ 1 किलोग्राम वजन के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गईं.

मीराबाई चानू ने स्नैच में उठाया 88 किग्रा वजन, किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
मीराबाई चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा भारोत्तोलन फाइनल के स्नैच राउंड में अपने तीसरे प्रयास में अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा वजन उठाया. इससे पहले अपने पहले स्नैच प्रयास में आसानी से 85 किग्रा वजन उठाकर उन्होंने शानदार शुरुआत की. फिर अपने दूसरे प्रयास में वह अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 88 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं. लेकिन, तीसरे प्रयास में वह इसे हासिल करने में सफल रहीं.

स्नैच राउंड की समाप्ति तक वह तीसरे स्थान पर रहीं. चीन की होउ झिहुई (89 किग्रा) और रोमानिया की मिहेला वैलेंटिना कैम्बेई (93 किग्रा) के साथ मीराबाई चानू से आगे रहीं.

क्लीन एंड जर्क में 114 किग्रा वजन उठाने से चूकीं
मीराबाई चानू क्लीन एंड जर्क के अपने पहले प्रयास में 111 किग्रा वजन उठाने में विफल रहीं. इसके तुरंत बाद मीराबाई चानू ने दूसरा प्रयास किया और 111 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. इसके बाद आखिरी प्रयास में वह 114 किग्रा वजन उठाने में नाकाम रहीं और मेडल की रेस से बाहर हो गईं. उन्होंने चौथे स्थान पर फिनिश किया.

चीन की वेटलिफ्टर ने जीता गोल्ड मेडल
पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल में चीन की होउ झिहुई ने 206 किग्रा वजन उठाकर अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया और 117 किग्रा वजन उठाकर क्लीन एंड जर्क का ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया. वहीं, रोमानिया की मिहेला वैलेंटिना कैम्बेई ने कुल 205 किग्रा वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता और थाईलैंड की सुरोदचाना खंबाओ ने 200 किग्रा वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

मीराबाई चानू की कुछ प्रमुख उपलब्धियां :-

  • टोक्यो ओलंपिक (2020) - सिल्वर मेडल
  • विश्व चैंपियनशिप (2022) - सिल्वर मेडल
  • राष्ट्रमंडल खेल (2022) - गोल्ड मेडल
  • IWF विश्व कप (2024) - ब्रॉन्ज मेडल

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Aug 8, 2024, 9:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details