पेरिस (फ्रांस) :पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर लगातार तीसरा ओलंपिक पदक जीतने से चूक गईं. शनिवार को हुए 25 मीटर पिस्टल महिला फाइनल में उन्होंने 28 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर फिनिश किया. तीसरा मेडल जीतने का सपना टूटने के बाद 22 वर्षीय इस भारतीय सनसनी ने स्वीकार किया कि वह 25 मीटर पिस्टल फाइनल में काफी नर्वस हो गईं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकीं.
मेडल हैट्रिक से चूकीं मनु भाकर
मनु भाकर 25 मीटर पिस्टल फाइनल के पहले राउंड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं. फिर 7वीं सीरीज के अंत तक भी वह मेडल अपने नाम करने की स्थिति में थी. इसके बाद 8वीं सीरीज में खराब शॉट्स के कारण भाकर शीर्ष-3 में बने रहने के लिए शूट-ऑफ में चली गईं. जहां उन्हें हंगरी की शूटर वेरोनिका मेजर ने पीछे छोड़ते हुए कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया.
फाइनल में मैं काफी नर्वस हो गई थी
इस हार के बाद मनु भाकर ने कहा, 'फाइनल में मैं बहुत नर्वस हो गई थी. हालांकि मैंने हर शॉट पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन चीजें मेरे पक्ष में नहीं रहीं. अगला मौका जरूर आएगा और मैं उसका इंतजार कर रही हूं. मैं शांत रहने और अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन यह काफी नहीं था. मैं 2मेडल जीतकर खुश हूं, लेकिन चौथा स्थान अच्छा नहीं है'.