मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया दूसरा पदक - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024 : भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा पदक जीत लिया है. भारत की स्टार शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इंवेट में कांस्य पदक पर निशाना साधा है. पढे़ं पूरी खबर...
पेरिस (फ्रांस) : भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दूसरा पदक जीत लिया है. भारत के स्टार शूटर मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल पर अपना कब्जा जमाया है.
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल चेटौरॉक्स में मंगलवार को खेले गए ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में कोरिया गणराज्य की टीम ली वोनहो और ओह ये जिन ने पहली सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की. हालांकि, भारतीय जोड़ी ने जबरदस्त वापसी करते हुए 8-2 की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली.
पूरे मुकाबले में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन भारत कभी भी अपनी बढ़त को कम करने की स्थिति में नहीं दिखा. आखिरकार, मनु भाकर और सरबजोत सिंह वाली भारतीय टीम ने 16-10 के स्कोर से जीत हासिल की. उल्लेखनीय रूप से, इस मुकाबले में भाकर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और अपने 13 शॉट्स में से 10 में 10.0 या उससे अधिक स्कोर किया.
मनु भाकर ने रचा इतिहास इस जीत के साथ ही 22 वर्षीय मनु भाकर ने इतिहास रचा है, और वह एक ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली भारत की पहली शूटर बन गई हैं. इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला एकल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला पदक दिलाया था. वहीं, सरबजोत सिंह अब ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले छठे भारतीय निशानेबाज बन गए हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई भारत की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, हमारे निशानेबाज हमें लगातार गौरवान्वित कर रहे हैं. मनु भाकर और सरबजोत सिंह को ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है'.
उन्होंने आगे लिखा, 'मनु के लिए, यह उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, जो उनकी निरंतर उत्कृष्टता और समर्पण को दर्शाता है'.