पेरिस (फ्रांस) : ग्रेट ब्रिटेन के हेनरी फील्डमैन ने पुरुष और महिला दोनों ही स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने पुरुष और महिला दोनों ही स्पर्धाओं में पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन की महिला 8 सदस्यीय टीम को कांस्य पदक दिलाया, कनाडा ने रजत और रोमानिया ने स्वर्ण पदक जीता.
गौरतलब है कि फील्डमैन ने 3 साल पहले टोक्यो ओलंपिक में भी कांस्य पदक जीता था. 2016 ओलंपिक के बाद वर्ल्ड रोइंग द्वारा नियम में बदलाव के कारण ब्रिटिश एथलीट के लिए इतिहास लिखना संभव हो पाया. नए नियम में, किसी भी लिंग के कोक्स को आठों को चलाने की अनुमति है. इस बदलाव ने फील्डमैन जैसे कोक्सवेन को दोनों लिंगों की स्पर्धाओं में प्रतिस्पर्धा करने और उनमें अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया.
फील्डमैन की ऐतिहासिक उपलब्धि खेलों में समावेशिता और समान अवसरों के महत्व को दर्शाती है. उनकी उपलब्धि वैश्विक स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उनके असाधारण कौशल और समर्पण को भी दर्शाती है.