फ्रांस (पेरिस) :भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार जीत के साथ शुरुआत की है. हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली सितारों से सजी भारतीय टीम ने यहां शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ग्रुप बी के मैच में 3-2 से धमाकेदार जीत दर्ज की. भारत की ओर से मनदीप सिंह (23वें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (34वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (59वें मिनट) ने गोल किए. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से लेन सैम (8वें मिनट) और साइमन चाइल्ड (53वें मिनट) ने गोल दागे.
हरमनप्रीत सिंह के गोल से जीता भारत
भारत को 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल पोस्ट में डालकर पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले मुकाबले में भारत की जीत सुनिश्ति की. बता दें कि, चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिला. न्यूजीलैंड के साइमन चाइल्ड ने 53वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर शॉट के रिबाउंड पर शानदार गोल कर मुकाबला 2-2 से बराबर कर भारतीय फैंस को बेचैन कर दिया था.
पहला क्वार्टर रहा न्यूजीलैंड के नाम
मैच का पहला क्वार्टर न्यूजीलैंड के नाम रहा, जिन्होंने मैच की शुरुआत आक्रमण अंदाज में की. कीवी खिलाड़ियों ने पहले हाफ की शुरुआती मिनटों में कई बार भारतीय डिफेंडरों को छकाया. खेल के 8वें मिनट में न्यूजीलैंड को पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे लेन सैम ने गोल पोस्ट में डालकर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया. भारत को पहले हाफ में कई मौके मिले लेकिन वह गोल करने में नाकामयाब रहे.