दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मनु भाकर और सरबजोत सिंह के नाम रहा भारतीय ओलंपिक अभियान का चौथा दिन, जानिए किसका कैसा रहा प्रदर्शन - Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024
पेरिस ओलंपिक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 30, 2024, 11:55 AM IST

Updated : Jul 30, 2024, 7:54 PM IST

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 का आज चौथा दिन है, आज मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने भारत को दूसरा पदक दिला दिया है. इससे पहले भी मनु भाकर ने ही भारत को पहला पदक दिलाया. इसके साथ ही मनु भाकर एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं.

भारत का चौथे दिन अब तक का प्रदर्शन

विस्तार से पढ़ने के लिए क्लिक करें :-

मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया दूसरा पदक
मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं
मनु भाकर-सरबजोत ने ब्रॉन्ज पर साधा निशाना, पीएम मोदी समेत दिग्गजों ने यूं दी बधाई

पेरिस ओलंपिक में भारत के बचे हुए इवेंट

  • पुरूष सिंगल राउंड ऑफ 32 एलिमिनेशन मैच (धीरज बोम्मदेवरा) - रात 10:46 बजे
  • महिला 57 किग्रा राउंड ऑफ 32 - (जैस्मिन लेम्बोरिया) - रात 9: 24 बजे
  • महिला 54 किग्रा राउंड ऑफ 16 (प्रीत पवार) - रात 1: 22 बजे

LIVE FEED

7:34 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : मुक्केबाज अमित पंघाल बाहर

पैट्रिक चिन्येम्बा ने अमित पंघाल के खिलाफ़ डांस मूव्स दिखाए. भारतीय मुक्केबाज ने निर्णायक दौर में कड़ी टक्कर दी, लेकिन वह वापसी करने में विफल रहे और तीसरे वरीयता मुक्केबाज को बाउट का विजेता घोषित किया गया. इसके साथ ही उनका अभियान समाप्त हो गया है. वह 1-4 के फैसले से हार गए.

7:27 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : भारत के अमित पंघाल राउंड ऑफ 16 में पीछे

भारत के अमित पंघाल का मुकाबला पुरुषों की मुक्केबाजी स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 चरण में तीसरी वरीयता प्राप्त जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से है. विभाजित फैसले में, पंघाल पुरुषों के 51 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में पीछे हैं. पहले राउंड में, दो जजों ने उन्हें दस अंक दिए. हालांकि, तीन अन्य ने जाम्बियन को दस अंक दिए.

7:18 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live :अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो की सीधे गेम में हार!

ऑस्ट्रेलिया की बड़ी जीत, पोनप्पा और क्रैस्टो के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पेरिस खेलों में महिला युगल ग्रुप सी मैच में भारत को 21-15, 21-10 से हराया. सेतियाना मापासा और एंजेला यू ने 38 मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया.

6:49 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो ने पहला गेम गंवाया

ऑस्ट्रेलिया की सेतियाना मापासा और एंजेला यू अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रैस्टो के खिलाफ़ बढ़त बनाए हुए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ़ पहला गेम जीत लिया है.

6:29 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया

भारतीय हॉकी टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है. यह भारत की ओलंपिक में दूसरी जीत है. इस मैच में भारत ने 2 गोल किए जबकि, आयरलैंड गोल करने में कामयाब नहीं हुआ. हालांकि, उसने काफी अच्छी प्रतिस्तपर्धा की.

6:18 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की एक और शानदार जीत

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला जीत लिया है. सात्विकसाईराज की सर्विस और शेट्टी की शानदार पहुंच, एक और गलती, एक और जीत. इस जीत के साथ भारतीय जोड़ी ने ग्रुप सी जीत लिया है. एशियाई खेलों के चैंपियन ने 40 मिनट में मुकाबला समाप्त कर दिया. मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियन पर 21-13, 21-13 की जीत ने पेरिस खेलों में उनके अपराजित अभियान को भी आगे बढ़ाया है.

6:06 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : भारतीय तीरंदाज भजन कौर अगले दौर में पहुंचीं

महिला तीरंदाजी व्यक्तिगत सीरीज में भारत की भजन कौर ने जोरदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीते और इंडोनेशिया की सिफिया कमाल के खिलाफ मैच 7-3 से जीत लिया. भजन राउंड ऑफ 32 में पहुंच गईं.

5:53 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : सात्विक-चिराग की जोड़ी ने 21-13 से जीता पहला सेट

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग सुपरस्टार की जोड़ी ने इंडोनेशिया के मोहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियान के खिलाफ पहला सेट21-13 से जीता है.

5:47 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी आगे चल रहे हैं

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की बैडमिंटन जोड़ी ने इंडोनेशिया के मुहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियन पर 17 अंकों की बढ़त ले ली है. एशियाई खेलों के चैंपियन सात्विक-चिराग ने पेरिस ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है

5:33 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : हाफ टाइम तक भारत को 2-0 की बढ़त

हाफ टाइम तक भारत ने आयरलैंड के ख‍िलाफ चल रहे हॉकी मुकाबले में 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम के ल‍िए दोनों ही गोल कप्तान हरमनप्रीत स‍िंंह ने किए. हरमनप्रीत ने पहला गोल 11वें म‍िनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर क‍िया. वहीं दूसरा गोल हरमनप्रीत ने ही 19वें म‍िनट में पेनल्टी कॉर्नर पर क‍िया.

5:29 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : नीरज चोपड़ा पेरिस पहुंचे

भारत के पिछले ओलंपिक के पदक विजेता नीरज चोपड़ा ग्रीष्मकालीन खेलों के लिए पेरिस पहुंच चुके हैं. पेरिस 2024 ओलंपिक की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां वह भाला फेंक के सुपरस्टार पुरुष स्पर्धा में अपना स्वर्ण पदक बचाने उतरेंगें चोपड़ा ने कहा, नमस्कार, पेरिस! आखिरकार ओलंपिक खेल गाँव पहुँचकर बहुत उत्साहित हूं

5:21 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : भारत ने हासिल की 2-0 की बढ़त, दूसरा गोल भी हरमीत सिंह के नाम

भारत बनाम आयरलैंड की हॉकी टीमों के बीच हॉकी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने दूसरा गोल हासिल कर लिया है. हरमनप्रीत सिंह ने ही भारत को दूसरा गोल दिलाया. हरमनप्रीत ने समर गेम्स में भारत के लिए अपना चौथा गोल दागा. भारतीय कप्तान ने पहले क्वार्टर में पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को आयरलैंड पर 2-0 से आगे कर दिया

4:57 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : हरमनप्रीत सिंह ने दागा पहला गोल

भारत बनाम आयरलैंड की हॉकी टीमों के बीच हॉकी मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 11वें मिनट में पहला गोल हासिल कर लिया है. हरमनप्रीत सिंह ने भारत को पहलो गोल दिलाया है. हरमनप्रीत ने समर गेम्स में भारत के लिए अपना तीसरा गोल दागा. भारतीय कप्तान ने पहले क्वार्टर में पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को आयरलैंड पर 1-0 से आगे कर दिया।

4:46 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : भारत-आयरलैंड मुकाबला शुरू

अब पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की भिड़ंत होगी. हरमनप्रीत सिंह और उनकी टीम अर्जेंटीना के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेगी. आयरलैंड पर चार जीत के साथ भारत का रिकॉर्ड शानदार है. आयरलैंड के लिए यह करो या मरो वाला मुकाबला है.

3:09 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : पीएम मोदी ने मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई दी है. 'हमारे निशानेबाज हमें गौरवान्वित करते रहते हैं. ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए मनु भाकर और सरबजोत सिंह को बधाई, दोनों ने शानदार कौशल और टीम वर्क दिखाया है. भारत अविश्वसनीय रूप से प्रसन्न है

2:23 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : रोइंग में बलराज हुए बाहर

रोइंग स्पर्धा में बलराज चौथे स्थान पर रहे, वे अगले दौर में नहीं जा पाएंगे. इसके साथ ही उनका पेरिस ओलंपिक अभियान समाप्त हुआ

1:59 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन में अब तक का स्कोर

श्रेयसी राउंड 1 में 25 शॉट्स में 22 शॉट लगाकर 23वें स्थान पर हैं. वहीं, राजेश्वरी 25 शॉट्स में 22 शॉट लगाकर 21वें स्थान पर हैं।

1:36 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन में अब तक का स्कोर

श्रेयसी राउंड 1 में 25 शॉट्स में 22 शॉट लगाकर 23वें स्थान पर हैं. वहीं, राजेश्वरी 25 शॉट्स में 22 शॉट लगाकर 21वें स्थान पर हैं.

1:22 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : मनु भाकर एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बनी

भारतीय महिला शूटर मनु भाकर ने कमाल कर दिया है. वह ओलंपिक के इतिहास में दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टर एकल में कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला मेडल दिलाया था. इस बार उन्होंने मिश्रित युगल में सरबजोत सिंह के साथ पदक जीता है.

नीचे क्लिक करके विस्तार से पढ़ें
मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने भारत को पेरिस ओलंपिक में दिलाया दूसरा पदक

1:17 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित में भारत को मिला कांस्य पदक

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट में भारत ने कर दिखाया, मनु ने 9.4, सरबजोत ने 10.2, भारत ने 19.6 का स्कोर बनाया. दक्षिण कोरिया ने 18.5 का स्कोर बनाया और भारत ने कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही भारत ने दूसरा कांस्य पदक जीत लिया है.

1:11 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : भारतीय जोड़ी का शानदार प्रदर्शन

मनु भाकर के लिए 10.6 और भारत धीरे-धीरे बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. दक्षिण कोरिया के खिलाफ 10-4 की बढ़त

1:06 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम के लिए मनु भाकर-सरबजोत का शानदार प्रदर्शन

पदक मैच के लिए तीसरे राउंड में भी भारत ने बेहतर प्रदर्शन किया, मनु को 10.4 और सरबजोत को 10.4 अंक मिले. कोरिया की ली को 9.1 और जिन को 10.7 अंक मिले. भारत ने 20.8 अंक हासिल किए, जबकि दक्षिण कोरिया ने 19.8 अंक हासिल किए. चौथे राउंड में मनु के 10.7 और सरबजोत के 10.0 अंकों के साथ भारत ने 20.7 अंक हासिल किए। ली को 9.9, जिन को 10.6 और दक्षिण कोरिया को 20.5 अंक मिले.

1:03 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच - एक्शन शुरू

कांस्य पदक के लिए मनु भाकर-सरबजोत बनाम दक्षिण कोरिया के ली और जिन के बीच पदक मुकाबला शुरू हो चुका है

12:56 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : ओलंपिक में बिहार की एमएलए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं

ओलंपिक में महिला क्वालीफिकेशन ट्रैप इवेंट में बिहार की महिला एमएलए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.

लिंक पर क्लिक करके पढ़िए उनके बारे में

Paris Olympics 2024 में आज निशाना साधेंगी BJP की MLA श्रेयसी सिंह, बिहार की बेटी से बड़ी उम्मीदें

12:51 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : महिला ट्रैप क्वालिफिकेशन में श्रेयसी का स्कोर

महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन में राउंड 1 चल रहा है और श्रेयसी ने अब तक 13 शॉट्स में 11 अंक प्राप्त किए हैं वह वर्तमान में 13वें स्थान पर है. राजेश्वरी ने अभी तक शुरुआत नहीं की है!

12:18 PM, 30 Jul 2024 (IST)

Paris Olympics 2024 Day 4 Live : श्रेयसी और राजेश्वरी महिला ट्रैप क्वालीफिकेशन के एक्शन में

ट्रैप महिला क्वालीफिकेशन के लिए आज श्रेयसी सिंह और राजेश्वरी कुमारी प्रतिस्पर्धा कर रही हैं.

Last Updated : Jul 30, 2024, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details