पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 में गुरुवार को भारत को बड़ा झटका लगा है. भारत की स्टार बॉक्सर निकहत जरीन प्री क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई हैं. भारतीय मुक्केबाज निखत जरीन को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 मुकाबले में चीन की वू यू से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही जरीन का अपने मेडन ओलंपिक में अभियान समाप्त हो गया.
निकहत जरीन का ओलंपिक अभियान समाप्त
भारत के 140 करोड़ देशवासियों को निकहत जरीन से पेरिस में जीत की उम्मीद थी. लेकिन वह चीनी मुक्केबाज से हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं. पहली वरीयता प्राप्त चीन की वू यू ने आक्रमण अंदाज में शुरुआत की पहले राउंड में ही वह पूरी तरह से जरीन के ऊपर हावी रहीं. हालांकि, दो बार की विश्व चैंपियन भारत की निकहत जरीन ने दूसरे राउंड में शानदार वापसी की, लेकिन चीनी मुक्केबाज ने राउंड जीत लिया.