दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक मुक्केबाजी ड्रॉ घोषित, निखत जरीन और लवलीना को मिलेगी कड़ी चुनौती - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Boxing Draw : पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मुक्केबाजी ड्रॉ गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं. भारत की स्टार मुक्केबाज निखत जरीन और लोविना बोरगोहेन को खिताब जीतने की दौड़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पढे़ं पूरी खबर.

Nikhat Zareen and Lovlina Borgohain
निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन (ANI Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 26, 2024, 12:47 PM IST

Updated : Jul 26, 2024, 1:20 PM IST

फ्रांस (पेरिस): पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मुक्केबाजी के लिए ड्रॉ गुरुवार को जारी किया गया और भारतीय महिला मुक्केबाज निखत जरीन और लवलीना बोरगोहेन को कड़ी चुनौती दी गई है. निखत का सामना महिलाओं की 50 किलोग्राम स्पर्धा में राउंड ऑफ 32 में जर्मनी की मैक्सी क्लोएट्ज़र से होगा. ड्रॉ के ब्रैकेट के अनुसार, दो बार की विश्व चैंपियन का सामना राउंड ऑफ 16 में मौजूदा एशियाई खेलों की चैंपियन चीन की वू यू से हो सकता है.

  • लवलीना बोरगोहेन
    लवलीना के लिए भी पदक की राह भी आसान नहीं है. वह महिलाओं के 75 किलोग्राम वर्ग में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टैड से भिड़ेंगी. इसके बाद वह चीन की ली कियान के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भिड़ सकती हैं.
  • निकहत जरीन
    निकहत की संभावित प्रतिद्वंद्वी वू यू अपनी श्रेणी में शीर्ष वरीयता प्राप्त मुक्केबाज हैं और 52 किलोग्राम में मौजूदा विश्व चैंपियन भी हैं. अगर निकहत चीनी चुनौती को पार कर जाती हैं, तो क्वार्टर फाइनल में उनका सामना थाईलैंड की चुथामत रक्सत या उज्बेकिस्तान की सबीना बोबोकुलोवा से होगा. निकहत ने इस साल की शुरुआत में खेले गए स्ट्रैंडजा मेमोरियल फाइनल में बोबोकुलोवा के खिलाफ हार स्वीकार की थी. साथ ही, रक्सत ने पिछले साल एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में निकहत को हराया था.
  • जैस्मीन लैम्बोराई
    जैस्मीन लैम्बोराई टोक्यो 2020 की रजत पदक विजेता फिलीपींस की नेस्टी पेटेसियो के खिलाफ महिला 57 किलोग्राम वर्ग में अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत करेंगी. जीत दर्ज करने पर जैस्मीन का अगले दौर में फ्रांस की तीसरी वरीयता प्राप्त अमीना जिदानी से मुकाबला होगा.
  • अमित पंघाल और निशांत देव
    एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार को जारी किए गए ड्रॉ में राउंड ऑफ 32 में वियतनाम की वो थी किम अन्ह के खिलाफ ड्रा किया गया. अमित पंघाल और निशांत देव को अपने शुरुआती मुकाबलों में बाई मिली है. हालांकि, अमित अपने शुरुआती मुकाबले में जाम्बिया के पैट्रिक चिन्येम्बा से भिड़ेंगे जबकि निशांत देव का मुकाबला इक्वाडोर के जोस रोड्रिग्ज टेनोरियो से होगा.

बता दें कि, मुक्केबाजी स्पर्धाएं 27 जुलाई को एरिना पेरिस नॉर्ड में प्रारंभिक दौर से शुरू होंगी.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 26, 2024, 1:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details