दिल्ली

delhi

भारत की निशानेबाजी में खराब शुरुआत, 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम क्वालिफिकेशन राउंड से बाहर - Paris Olympics 2024

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jul 27, 2024, 3:38 PM IST

Updated : Jul 27, 2024, 3:44 PM IST

Paris Olympics 2024 Shooting : पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन निशानेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम क्वालीफिकेशन से बाहर हो गई है क्योंकि रमिता-अर्जुन और एलावेनिल-संदीप 10 मी. एयर राइफल मिक्स्ड टीम में छठे और 12वें स्थान पर रहे.

Elavenil Valarivan
एलावेनिल वालारिवन (AP Photo)

पेरिस (फ्रांस) : भारत की पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन पदक जीतने की उम्मीद टूट गई, क्योंकि निशानेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही. अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट के पदक मैच में जगह बनाने से चूक गई, और क्वालीफिकेशन राउंड में वे छठे स्थान पर रही.

रमिता और अर्जुन ने क्वालीफिकेशन में 3 राउंड में कुल 628.7 प्वाइंट हासिल किए. रमिता और अर्जुन 3 शॉट शेष रहने तक 5वें स्थान पर थे और पदक दौर के लिए क्वालिफाई करने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन यह भारतीय जोड़ी 1.0 अंक से पिछड़ गई.

इसी इवेंट में संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन की अन्य भारतीय जोड़ी 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही.

बता दें कि, पदक स्पर्धाओं के लिए क्वालीफिकेशन राउंड में टॉप-4 टीमें- शीर्ष दो टीमें गोल्ड मेडल मैच में खेलेंगी, जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ब्रॉन्ज मेडल के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी. चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम पदक मैचों में प्रतिस्पर्धा करेंगे.

ओलंपिक के आज पहले दिन 4 अन्य भारतीय निशानेबाज - मनु भाकर, रिदम सांगवान, सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा- 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भाग लेंगे. भारत को निशानेबाजी में मनु भाकर से ओलंपिक पदक की सबसे ज्यादा उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jul 27, 2024, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details