पेरिस (फ्रांस) : भारत की पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन पदक जीतने की उम्मीद टूट गई, क्योंकि निशानेबाजी में भारत की शुरुआत खराब रही. अर्जुन बाबूता और रमिता जिंदल 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट के पदक मैच में जगह बनाने से चूक गई, और क्वालीफिकेशन राउंड में वे छठे स्थान पर रही.
रमिता और अर्जुन ने क्वालीफिकेशन में 3 राउंड में कुल 628.7 प्वाइंट हासिल किए. रमिता और अर्जुन 3 शॉट शेष रहने तक 5वें स्थान पर थे और पदक दौर के लिए क्वालिफाई करने के बेहद करीब पहुंच गए थे, लेकिन यह भारतीय जोड़ी 1.0 अंक से पिछड़ गई.
इसी इवेंट में संदीप सिंह और एलावेनिल वालारिवन की अन्य भारतीय जोड़ी 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रही.