ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूके नरुका और माहेश्वरी, चीन के हाथों 1 अंक से मिली हार - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024
Paris Olympics 2024: स्कीट मिश्रित टीम कांस्य पदक मैच में अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान चीन की जोड़ी से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए. इसके साथ ही भारत की एक और मेडल जीतने की उम्मीद टूट गई. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली:पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय शूटर्स ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. स्कीट मिश्रित टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में भारतीय जोड़ी अनंतजीत सिंह नरुका और महेश्वरी चौहान को चीन की जोड़ी जियांग यटिंग और ल्यू जेइयलिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ भारत एक और मेडल जीतने से रह गया.
ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूकी भारतीय जोड़ी इस मैच में चीन की जोड़ी ने पहले राउंड में सभी 8 शॉट हिट किए, जबकि भारतीय जोड़ी 8 में से 7 शाट हिट कर पाई. दूसरे राउंड में चीन ने 8 में से 5 शॉट हिट किए और 3 शॉट मिस किए. तो वहीं भारतीय ने 8 में से 6 शॉट हिट किए और उनके 2 शॉट मिस हुए. तीसरे राउंड में चीनी जोड़ी ने 8 में से अपने 7 शॉट हिट किए तो वहीं भारतीय जोड़ी 8 में से 7 हिट कर पाई. इस समय तक स्कोर 20-20 की बराबरी पर था.
इस मैच के चौथे राउंड में भारतीय जोड़ी ने 8 में से 7 शॉट हिट किए तो वहीं चीनी जोड़ी ने 8 में से 8 शॉट हिट किए. चीनी और भारतीय जोड़ी ने पांचवें राउंड में अपने 8 में से 8 शॉट हिट किए और स्कोर 36-35 कर दिया. इसके बाद ब्रॉन्ज मेडल का नतीजा फाइनल यानी छठे राउंड में पहुंच गया. इस अंतिम राउंड में भारतीय जोड़ी ने 8 के 8 शॉट हिट कर स्कोर 43 कर दिया. इसके बाद चीनी जोड़ी ने अपने 8 में से 8 शॉट लगाकर स्कोर 44-43 कर दिया और मैच अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही भारत के ब्रॉन्ज मेडल जीतने की आस टूट गई.
चीन के साथ टाई कर बनाई थी मेडल मैच में जगह स्कीट मिश्रित टीम इवेंट के क्वालीफिकेशन में भारतीय जोड़ी ने चीन जोड़ी के साथ 146 अकों के साथ टाई किया, चीन तीसरे स्थान पर रही और भारत चौथे स्थान पर था, जिसके चलते इन दोनों टीमों को ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलना पड़ा लेकिन भारत को मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही भारतीय फैंस की एक और मेडल जीतने की उम्मीद भी टूट गई.