नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत में अब चंद दिनों का इंतजार बाकी है. 26 जुलाई से ओलंपिक में भारतीय एथलीट अपना जलबा बिखेरने वाले हैं. इस ओलंपिक में भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन भी अपना दमखम दिखाती हुई नजर आएंगी. निकहत से पूरा देश मेडल जीतने की उम्मीद लगाए बैठा है. तो इससे पहले आज हम आपको निकहत जरीन के जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में बताने वाले हैं.
जन्म
भारत की स्टार महिला बॉक्सर निकहत जरीन का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुथा था. जरीन के पिता मोहम्मद जमील अहमद और मां परवीन सुल्ताना ने उनको 13 साल की उम्र में रुढ़ीवादी सोच को पीछे छोड़ते हुए खेल के मैदान में उतारा. उनके पिता को खेल में काफी रुचि थी, जिसके चलते उन्होंने निकहत को शॉर्ट स्प्रिंट में डाला लेकिन निकहत ने बॉक्सिंग को चुना. यहीं से उनके शानदार सफर की शुरुआत हुई.
कैसा रहा अब तक का सफर
निकहत ने 2010 में हुई नेशनल सब जूनियर मीट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने साल 2015 में महज 19 साल की उम्र में पहली बार नेशनल कैंप में हिस्सा लिया. उन्हें 2017 में कंधे में चोट लगी, जिसके चलते निकहत को 1 साल के लिए रिंग से बाहर होना पड़ा. इसके बाद उन्होंने 2018 में बेलग्रेड विनर इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बैंकॉक में 2019 में एशियाई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज और सोफिया में हुए स्ट्रैंडजा बॉक्सिंग टूर्नामेंट में इसी साल उन्होंने गोल्ड मेडल जीता.