पेरिस (फ्रांस) : डेनमार्क के मिक्स्ड डबल्स बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास क्रिस्टियनसेन ने पेरिस ओलंपिक से नाम वापस ले लिया है, इस फैसले को उनके राष्ट्रीय महासंघ ने बुधवार को एंटी-डोपिंग नियमों के अनुरूप उनके ठहरने के स्थान की जानकारी देने में की गई कई अनजाने गलतियों का नतीजा बताया.
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन ने क्रिस्टियनसेन के मैदान से अनुपस्थित रहने और मिक्स्ड डबल्स ड्रॉ से उनकी टीम और उनकी जोड़ीदार एलेक्जेंड्रा बोजे को बाहर किए जाने की पुष्टि की है.
बैडमिंटन डेनमार्क ने कहा कि क्रिस्टियनसेन ने अपने ठहरने के स्थान के बारे में 3 गलतियां की हैं, क्योंकि एथलीटों को अगले तीन महीनों तक यह बताना जरूरी है कि वे कहां रह रहे हैं. एक साल में तीन चेतावनियों के कारण एंटी-डोपिंग डेनमार्क के साथ उल्लंघन और संभावित क्वारंटीन के मामले में केस दर्ज हो सकता है.