उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक में वॉक रेस में जलवा दिखाएंगे उत्तराखंड के परमजीत और सूरज, चयन से खेल मंत्री खुश - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paramjeet and Suraj will do walk race in Paris Olympics 26 जुलाई से होने जा रहे पेरिस ओलंपिक में उत्तराखंड के 3 खिलाड़ी देश के लिए मेडल लाने के लिए दमखम दिखाएंगे. लक्ष्य सेन के बाद परमजीत और सूरज पंवार 20 किलोमीटर की वॉक रेस में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. उत्तराखंड की खेल मंत्री ने परमजीत और सूरज का पेरिस ओलंपिक के लिए चयन होने पर खुशी जताई है.

Paramjeet and Suraj
पेरिस ओलंपिक 2024 (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 1:43 PM IST

देहरादून: इसी महीने 26 जुलाई से पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक खेलों को लेकर भारतीय खेल संघ अपनी पूरी तैयारी में है. ओलंपिक के लिए जारी की गई एथलीट की सूची में उत्तराखंड के दो होनहारों का नाम भी शामिल हो गया है. उत्तराखंड के परमजीत बिष्ट और सूरज पंवार पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह दोनों खिलाड़ी 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए चुने गए हैं.

उत्तराखंड के रहने वाले लक्ष्य सेन पहले से ही देश का प्रतिनिधित्व बैडमिंटन में कर रहे हैं. अब उनके बाद परमजीत बिष्ट और सूरज पंवार भी अब प्रदेश और देश का मान बढ़ाते हुए पेरिस में दिखाई देंगे. परमजीत वर्तमान में भारतीय नौसेना में कार्य कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने जापान में पिछले दिनों आयोजित एशिया वॉक रेस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद दोनों ने ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. सूरज पंवार उत्तराखंड के टिहरी के रहने वाले हैं. परमजीत बिष्ट चमोली के रहने वाले हैं. दोनों ही एथलीट उत्तराखंड के गांवों से निकलकर अब दुनिया में छाने को तैयार हैं.

दोनों ही खिलाड़ियों का जीवन बेहद संघर्षपूर्ण रहा है. गांव में माता-पिता के साथ खेती-बाड़ी में हाथ बंटाने के साथ ही अपने हुनर को तराशने के लिए दोनों ने ही गांव में ही समय बिताया और प्रैक्टिस की. उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव के जेएस कालसी की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने उत्तराखंड के दो एथलीट को भारतीय टीम में जगह दी है. इसने न केवल प्रदेश बल्कि देश को गौरवान्वित किया है. उन्हें उम्मीद है कि दोनों ही खिलाड़ी पेरिस में भारत का नाम रोशन करेंगे. अपने खेल के प्रति समर्पित और अनुशासित परमजीत और सूरज पर एथलेटिक्स संघ को भरोसा है कि वह पेरिस में इतिहास रचेंगे.

उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने भी उत्तराखंड के दो होनहारों का ओलंपिक के लिए चयन होने पर खुशी जाहिर की है. मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि उत्तराखंड में खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा देने का काम हम लगातार कर रहे हैं. आने वाले समय में और भी प्रतिभावान खिलाड़ी प्रदेश से निकलकर देश के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details