देहरादून: इसी महीने 26 जुलाई से पेरिस में होने जा रहे ओलंपिक खेलों को लेकर भारतीय खेल संघ अपनी पूरी तैयारी में है. ओलंपिक के लिए जारी की गई एथलीट की सूची में उत्तराखंड के दो होनहारों का नाम भी शामिल हो गया है. उत्तराखंड के परमजीत बिष्ट और सूरज पंवार पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह दोनों खिलाड़ी 20 किलोमीटर वॉक रेस के लिए चुने गए हैं.
उत्तराखंड के रहने वाले लक्ष्य सेन पहले से ही देश का प्रतिनिधित्व बैडमिंटन में कर रहे हैं. अब उनके बाद परमजीत बिष्ट और सूरज पंवार भी अब प्रदेश और देश का मान बढ़ाते हुए पेरिस में दिखाई देंगे. परमजीत वर्तमान में भारतीय नौसेना में कार्य कर रहे हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने जापान में पिछले दिनों आयोजित एशिया वॉक रेस चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन किया था. जिसके बाद दोनों ने ही ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. सूरज पंवार उत्तराखंड के टिहरी के रहने वाले हैं. परमजीत बिष्ट चमोली के रहने वाले हैं. दोनों ही एथलीट उत्तराखंड के गांवों से निकलकर अब दुनिया में छाने को तैयार हैं.