कराची: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विल यंग और टॉम लैथम के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 320 का विशाल स्कोर खड़ा किया.
विल यंग ने लगाया शानदार शतक
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के शुरुआती विकेट जल्द झटके और स्कोर 73/3 पहुंचा दिया. इसके बाद विल यंग ने टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी की और टीम को विशाल स्कोर की ओर पहुंचाया. विल यंग ने 133 बॉल में 11 चौके और 1 छक्का के साथ 107 रनों की पारी खेली. उन्हें नसीम शाह ने आउट किया. ये उनका चैंपियंस ट्रॉफी का पहला शतक और वनडे करियर का चौथा शतक है.