नई दिल्ली :गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रन से शानदार जीत हासिल की. हालांकि, गुजरात टाइटन्स की पारी के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल के लिए मुसिबत तब खड़ी हो गई जब उसके स्टार गेंदबाज तेज गेंदबाजी सनसनी मयंक यादव को मैच में सिर्फ एक ओवर फेंकने के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा.
गुजरात के खिलाफ कमाल नहीं दिखा पाए मयंक
21 वर्षीय मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की पहली दो जीत के हीरो रहे थे. इन दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मयंक प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे, लेकिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में वो अपना कमाल नहीं दिखा सके. वह चौथे ओवर में गेंदबाजी करने उतरे लेकिन मांसपेशियों में खिचांव के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले वह अपने ओवर में केवल दो बार 140 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार से गेंदबाजी कर पाये. उन्होंने अपने इस ओवर में 13 रन लुटाए.