दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, किया था ये बड़ा कारनामा - सचिन तेंदुलकर

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज मास्टर ब्लाल्टर सचिन तेंदुलकर के लिए खास है. इस दिन सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट में खास रिकॉर्ड बनाया था. पढ़ें पूरी खबर.....

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 24, 2024, 1:56 PM IST

नई दिल्ली :क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन खास है. आज से 14 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने वनडे इतिहास का पहले रिकॉर्ड बनाया था. उनसे पहले ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था. दरअसल सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और यह वनडे विश्व कप का पहला दोहरा शतक था.

अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में सचिन ने 147 गेंदों पर 200 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे. सचिन ने इस पारी के साथ ही पाकिस्तान के सईद अनवर और जिंबाब्वे के चालर्स कोवेंट्री को पीछे छोड़ दिया था. अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में सचिन ने 147 गेंदों पर 200 रन की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 3 छक्के लगाए थे.

सचिन ने इस पारी के साथ ही पाकिस्तान के सईद अनवर और पाकिस्तान के चालर्स कोवेंट्री को पीछे छोड़ दिया था. सईद अनवर और कोवेंट्री ने 194 रन बनाए थे. एक दिवसीय क्रिकेट की शुरुआत 5 जनवरी 1971 से हुई थी. उसके बाद सचिन से पहले किसी ने भी दोहरा शतक नहीं लगाया था. सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 463 वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 200 रन हैं. सचिन के नाम वनडे में 51 शतक और 68 अर्धशतक हैं.

यह भी पढ़ें : धोनी स्टाइल में छक्का मारकर मैच जिताने पर सजना के फैन हो गए लोग, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details