हैमिल्टन : दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की बीच खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियनसन ने बल्ले से गदर मचाया है. सेडॉन पार्क में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन विलियमसन ने इतिहास रच दिया है. विलियमसन ने दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
सबसे तेज 32 टेस्ट शतक किए पूरे
केन विलियमसन ने जैसे ही दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर शॉन वॉन बर्ग की गेंद पर सिंगल रन लेकर अपना शतक पूरा किया, वैसे ही उन्होंने इतिहास रच दिया. विलियमसन अब टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 32 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. केन ने मात्र 98 मैचों की 172 पारियों में अपने 32 शतक पूरे किए और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (107 मैच की 174 पारियों में 32 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ा.
चौथी पारी में सर्वाधिक शतक
केन विलियमसन इतिहास में टेस्ट मैच की चौथी पारी में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में शतक जड़ते ही उनके चौथी पारी में 5 शतक हो गए और उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज युनूस खान के चौथी पारी में सर्वाधिक 5 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की.