दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हार के बाद न्यूजीलैंड मीडिया में छाए भारतीय खिलाड़ी, इन 2 सितारों का रहा जलवा - INDIA VS NEW ZEALAND

टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की न्यूजीलैंड मीडिया में खूब चर्चा हुई है. पढे़ं पूरी खबर.

Rohit Sharma and Rishabh Pant
रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Nov 4, 2024, 3:08 PM IST

नई दिल्ली : भारत दौरे में ऐतिहासिक जीत हासिल करने वाली न्यूजीलैंड टीम की देश की मीडिया तारीफों के पुल बांध रही है. कीवी टीम ने ताजा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 से हराने वाली तीसरी टीम बनकर रिकॉर्ड बनाया है. अपनी टीम की तारीफ करते हुए कीवी मीडिया ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी खूब हाईलाइट किया. इनमें से एक हैं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दूसरे हैं युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत.

रोहित शर्मा की आलोचना
रोहित शर्मा हाल ही में संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में बल्ले से पूरी तरह फेल रहे. वहीं, उनकी कप्तानी की भी अब काफी ज्यादा आलोचना हो रही है. न्यूजीलैंड मीडिया ने भी रोहित को लेकर यही बात कही है. न्यूजीलैंड मीडिया ने इस पर आपत्ति जताई है कि रोहित ने अहम समय पर जोखिम भरे शॉट लगाए और विकेट गंवा दिया. कुछ मीडिया साइट्स ने यह भी दावा किया है कि हार का कारण विरोधी को कम आंकना था.

ऋषभ पंत की तारीफ
अंतिम टेस्ट में जब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने हाथ खड़े किए तो ऋषभ पंत अकेले खड़े थे. आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने विरोधी टीम पर बाउंड्री से हमला बोला. एक समय तो उन्होंने जीत का वादा कर दिया था. इसी क्रम में उन्होंने 57 गेंदों पर 64 रन बनाए. कीवी मीडिया वेबसाइट्स ने दबाव में पंत द्वारा खेली गई इस पारी की सराहना की. Onenews.co.NZ, न्यूजीलैंड हेराल्ड, RNZ, Stuff.co.NZ और अन्य मीडिया संगठनों ने रोहित और पंत के प्रदर्शन का विश्लेषण किया है.

न्यूजीलैंड मीडिया ने रोहित और पंत को लेकर क्या कहा ?

  • Stuff.co.nz : भारतीय धरती पर 19 दिनों के अंतराल में, ब्लैक कैप्स ने ऐसे नतीजे हासिल किए, जिन्हें क्रिकेट जगत ने पहले अकल्पनीय माना था. बेंगलुरु में 8 विकेट से जीत, पुणे में 113 रन से जीत और मुंबई में 25 रन से जीत. पिछले 12 सालों में घरेलू धरती पर 3 हार झेलने वाली टीम को 2012 में अपनी आखिरी सीरीज हार के बाद से केवल 4 हार का सामना करना पड़ा.
  • 1news.co.nz: ऋषभ पंत मेजबान टीम के लिए अकेले प्रतिरोध थे, जिन्होंने 57 गेंदों पर 9 चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए, लेकिन उनका जवाबी अर्धशतक बेकार गया क्योंकि भारत ने अपने आखिरी 3 विकेट 4 गेंदों में गंवा दिए.
  • RNZ: शर्मा ने दिन के पहले ओवर में मैट हेनरी की गेंद पर चौका लगाने के लिए क्रीज से बाहर निकलकर पहला पंच मारा, लेकिन कप्तान का हालिया निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वे उसी गेंदबाज के खिलाफ जल्दबाजी में शॉट खेलने के कारण 11 रन पर आउट हो गए. ऋषभ पंत प्रतिरोध दिखाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज थे, जिन्होंने वानखेड़े स्टेडियम की टर्निंग ट्रैक पर मेजबान टीम के 29-5 रन पर सिमट जाने के बाद शानदार 64 रन बनाए.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details