नई दिल्ली : विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश डी, पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर (निशानेबाजी), ओलंपिक कांस्य विजेता हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा-एथलीट प्रवीण कुमार को शुक्रवार, 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला.
4 खिलाड़ी खेल रत्न से सम्मानित
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार (एनएसए) हर साल खेलों में उत्कृष्टता को मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिए दिए जाते हैं. मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार पिछले चार वर्षों में किसी खिलाड़ी द्वारा खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है.
सिंगापुर में खिताबी मुकाबले में चीन के डिंग लिरेन को हराकर डोमराजू गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बने. वहीं, मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में डबल कांस्य पदक जीतने के बाद पेरिस में खेलों के एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाले पहली भारतीय एथलीट बनीं.
दूसरी ओर, हरमनप्रीत सिंह ने भारत को पुरुष हॉकी में लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाया, जबकि प्रवीण ने पैरालिंपिक में ऊंची कूद टी64 में स्वर्ण पदक जीता.
32 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड
इस बार 32 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार दिए गए जिनमें से 17 पैरा एथलीट हैं. अर्जुन पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान अमन सेहरावत, निशानबाज स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह और पुरूष हॉकी टीम के सदस्य जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, संजय और अभिषेक शामिल हैं.