नई दिल्ली: इस समय सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाल रहे हैं. सूर्या की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स और फिर चेन्नई के एमए चिदंबरम में हराया. टीम इंडिया पांच मैचों की सीरीज में लगातार दो जीत के साथ 2-0 की बढ़त बना चुकी है.
इसके साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खास क्लब में एंट्री मार ली है. सूर्या अब महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए है. इसके साथ ही वह हार्दिक पांड्या को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच जीतने वाले कप्तानों में चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव (IANS Photo)
बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव के आंकड़े सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 19 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उनको 15 टी20 मैचों में जीत हासिल हुई है. सूर्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को सिर्फ 3 मैचों में अब तक हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का एक मैच टाई भी हुआ है. उनके इन आंकड़ों ने उनको टी20 फॉर्मेट में भारत के सबसे सफल कप्तानों में टॉप 4 पर लाकर खड़ा कर दिया है.
धोनी, रोहित और विराट के क्लब में सूर्या की एंट्री टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बने हुए हैं. उन्होंने 72 मैचों में 41 जीत, 28 हार और 1 टाई मैच का रिकॉर्ड हासिल किया है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद है. हिटमैन ने 62 मैचों में 49 जीत, 12 हार और 1 टाई मैच का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है.
एमएस धोनी (IANS Photo)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली है. विराट के नाम 50 टी20 मैचों में 30 जीत, 16 हार और 2 टाई मैच का रिकॉर्ड दर्ज है. अब इन तीन कप्तानों के बाद चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव आ गए हैं.