दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मेरठ ने रोमांचक फाइनल में कानपुर को हराकर जीता खिताब, समीर रिजवी की पारी पर भारी पड़े सात्विक चिकारा - UP T20 League 2024 - UP T20 LEAGUE 2024

UP T20 League 2024: मेरठ मावेरिक्स ने शानिवार रात हुए रोमांचक फाइनल में कानपुर सुपरस्टार्स को हराकर यूपी टी20 लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस मैच में बल्ले के साथ कानपुर के कप्तान समीर रिजवी ने शानदार अर्धशतक लगाये लेकिन सात्विक चिकारा की बल्लेबाजी उन पर भारी पड़ गई. पढ़िए पूरी खबर...

Meerut Mavericks beat Kanpur Superstars
मेरठ मावेरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के कप्तान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 15, 2024, 7:13 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश टी20 लीग 2024 का विजेता मेरठ मावेरिक्स बन गया है. कानपुर सुपरस्टार्स को शनिवार रात हुए फाइनल मैच में मेरठ मावेरिक्स ने 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मेरठ की टीम ने यूपी टी20 लीग के दूसरे सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है.

मेरठ ने कानपुर को हराकर जीता खिताब
जब 25 अगस्त को टूर्नामेंट शुरू हुआ था तब यह उम्मीद थी कि इस टूर्नामेंट में रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे मगर इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला फाइनल का ही हुआ. अटल बिहारी वाजपई इकाना स्टेडियम में शनिवार शाम खेले गए जबरदस्त मैच में कानपुर के 190 रन के जवाब में मेरठ ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर जीत के लिए जरूरी रन बना लिए. जिसके साथ ही वह सीजन2 का विजेता बना.

इस मैच के अंतिम ओवर में 8 रन की जरूरत थी. मोहसिन खान के इस ओवर में माधव कौशिक और उनके साथी बल्लेबाज ने अतीत रेनू क्रीज पर मौजूद थे. मेरठ ने इस ओवर की चौथी गेंद पर छक्का मार कर मैच जीत लिया. मेरठ के सात्विक चिकारा ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएं. उनको ऑरेंज कैप से नवाजा गया. जबकि मेरठ के ही जीशान अंसारी ने सबसे अधिक विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की.

इस मैच में कानपुर की टीम ने 190 रन बनाए. जीत के लिए 191 रन बनाने के लिए मैदान में उतरी मेरठ की टीम की शुरुआत बहुत खराब रही है पहली गेंद पर मोहसिन खान ने उनके सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद में सात्विक चिकारा और माधव कौशिक ने रनों की झड़ी लगाई और दोनों ने अपने-अपने 50 रन मारे. सात्विक चिकारा ने 31 गेंद में 62 रन का योगदान दिया. जबकि माधव कौशिक ने नॉट आउट रहते हुए 69 रन का योगदान दिया. जिसमें उन्होंने 43 गेंद का सामना किया. दो चौके और पांच छक्के लगाए.

कानपुर के खिलाड़ी (ETV Bharat)

इससे पहले इकाना स्टेडियम में यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के फाइनल में मेरठ के कप्तान माधव कौशिक ने टास जीतकर कानपुर को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. सलामी बल्लेबाज शौर्य सिंह और शोएब सिद्दीकी ने टीम को आतिशी शुरुआत दिलाते हुए 6.4 ओवर में 77 रन जोड़ डाले. शौर्य 23 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर जीशान अंसारी की गेंद पर रितुराज शर्मा को कैच दे बैठे. इसके बाद कप्तान समीर रिजवी ने शोएब सिद्दीकी के साथ स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. शोएब 35 रन बनाकर यश गर्ग की गेंद पर बोल्ड हुए.

शौर्य सिंह (ETV Bharat)

इसके साथ ही दूसरे छोर पर समीर रिजवी ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. वे 36 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाकर यश गर्ग का दूसरा शिकार बने. कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 190 रन बनाए. मेरठ से यश गर्ग ने 47 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.

ये खबर भी पढ़ें :एक ओवर के मैच में चला कानपुर का जादू, समीर रिजवी ने छक्का जड़कर लखनऊ को किया टूर्नामेंट से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details