कोल्हापुर: महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रोहिणी देवबा ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार के साथ-साथ पूरे राज्य का नाम रोशन किया है. रोहिणी विपरीत परिस्थितियों और बाधाओं से लड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. रोहिणी के माता-पिता कोल्हापुर में पट्टनकोडोली के रहने वाले हैं. परिवार की आर्थिक हालत खराब थी. माता-पिता खेती करके गुजारा करते हैं. लेकिन रोहिणी अपने सपने और लक्ष्य को लेकर दृढ़ निश्चय थी और सभी चुनौतियों का सामना करते हुए उन्होंने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.
रोहिणी के पिता वडील खानदेव देवबा को बचपन से ही कुश्ती का शौक रहा है. उनके पिता ने गांव में ही कुश्ती की शिक्षा ली थी. हालांकि, वडील का करियर जिला स्तरीय कुश्ती टूर्नामेंट से आगे नहीं बढ़ पाया. परिवार की खराब आर्थिक स्थिति ने वडील के कुश्ती के प्रति प्रेम को पनपने से पहले ही खत्म कर दिया. मगर उन्होंने अपनी बेटी को यह सपना पूरा करने के लिए प्रेरित किया और नौ साल की उम्र से ही रोहिणी को कुश्ती सिखाना शुरू कर दिया. इस विश्वास के साथ कि बेटी उनके अधूरे सपने को पूरा करेगी.
मां ने बेटी के सपने पूरा करने को गहने गिरवी रखे
मां ने अपने गहने तक गिरवी रख दिए और बेटी के खाने-पीने के लिए पैसे जुटाए. गरीबी को मात देकर बेटी ने देश का झंडा बुलंद किया. हाल ही में थाईलैंड में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इस लड़की ने न सिर्फ अपने पिता और मां के सपने को पूरा किया. बल्कि उसने यह साबित कर दिया है कि लक्ष्य, लगन और सपने के साथ कड़ी मेहनत हो तो सब कुछ संभव है.
33 किलोग्राम भार वर्ग में जीता गोल्ड मेडल
कुश्ती के गढ़ कोल्हापुर में महिला कुश्ती के भी अच्छे दिन आ रहे हैं. जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कोल्हापुर की कई महिला पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले के साथ-साथ देश का नाम भी ऊंचा किया है. कोल्हापुर के पट्टनकाडोली की महिला पहलवान रोहिणी खानदेव देवबा ने 17 जुलाई को थाईलैंड में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में 33 किलोग्राम भार वर्ग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया. रोहिणी ने जापान, मंगोलिया, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान के पहलवानों को हराकर स्वर्ण पदक जीता.