नई दिल्ली:भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने शानदार खेल से आए दिन किसी न किसी को अपना दीवाना बना ही लेते हैं. देश समेत विदेशों में भी उनके फैंस की संख्या काफी ज्यादा है. अब उनके फैन की लिस्ट में एक और बड़ा नाम शामिल हो गया है.
यह नाम कोई और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का है. सीएम मोहन यादव भी विराट कोहली के जबरा फैन हैं. इस बात का खुलासा उन्होंने शुभांकर मिश्रा के साथ बात करते हुए उनके यूट्यूब चैनल पर किया है. उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली में से विराट को अपना फेवरेट चुना है.
जानिए सीएम मोहन यादव ने विराट कोहली पर क्या कहा?
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'विराट कोहली मेरे पसंदीदा क्रिकेटर हैं. क्योंकि मुझे उनकी खेल शैली और क्रिकेट खेलने का तरीका पसंद है और मुझे उनकी आक्रामकता पसंद है'. इस दौरान सीएम विराट कोहली के बेन स्टोक्स के साथ नोकझोंक को लेकर हंसते हुए भी नजर आए.