दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आक्रामक बल्लेबाजी करने वाला ऋषभ पंत आक्रामक कप्तानी भी करेंगे: जहीर खान - ZAHEER KHAN ON RISHABH PANT

जहीर खान ने अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में अपनी टीम के कंडीशनिंग कैंप की शुरुआत के मौके पर पत्रकारों से बातचीत की.

एलएसजी के मेंटोर जहीर खान और हेड कोच जस्टिन लैंगर
एलएसजी के मेंटोर जहीर खान और हेड कोच जस्टिन लैंगर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Feb 4, 2025, 10:54 PM IST

लखनऊ: आईपीएल टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटोर जहीर खान ने मंगलवार, 4 फरवरी को अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में अपनी टीम के कंडीशनिंग कैंप की शुरुआत के मौके पर पत्रकारों से बातचीत की. उनके साथ इस बातचीत में टीम के हेड कोच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिन लैंगर भी शामिल रहे.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी टीम के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत को लेकर कहा कि जिस तरह से आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और पहली गेंद पर ही छक्का मारने से गुरेज नहीं करते उम्मीद करते हैं कि कुछ इसी अंदाज में वे कप्तानी भी करेंगे.

जहीर खान ने ये भी कहा कि लखनऊ सुपरजाइंट्स एक नई टीम है और अब तक उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है. जो कमियां रही है उनको भुलाते हुए हम अब आगे इस संस्करण में सबसे अच्छा खेलने का प्रयास करेंगे. यही हमारा ध्येय वाक्य होगा.

जहीर खान ने ऋषभ पंत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि निश्चित तौर पर खेल के दौरान उनके दो व्यक्तित्व नजर आते हैं. वह एक गंभीर खिलाड़ी के साथ-साथ आक्रामक बल्लेबाज दिखते हैं. उम्मीद करते हैं कि जिस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी में करते हैं ऐसी ही आक्रामक कप्तानी भी करते हुए नजर आए.

मयंक यादव हमारे लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं
तेज गेंदबाज मयंक यादव की फिटनेस को लेकर उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए खेलें. पिछले सीजन में उन्होंने जो भी मैच खेले और उसमें जो रफ्तार दिखाई है वह हमारे लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं और तुरप का इक्का के तौर पर हम उनका इस्तेमाल करेंगे.

टीम को हम पूरी स्वतंत्रता देंगे
जहीर खान ने कहा कि हम पूरी टीम को स्वतंत्रता देंगे. हम चाहते हैं कि हमारी टीम बढ़िया प्रदर्शन करे. सभी खिलाड़ियों से बस इतना कहना चाहूंगा कि अच्छा खेलिए. प्रतीक खिलाड़ी को हम अलग से बैक करेंगे. सभी खिलाड़ियों की हमारे लिए जबरदस्त उपयोगिता है.

बिश्नोई और आवेश खान होंगे बॉलिंग की जान
मयंक यादव के अलावा रवि बिश्नोई, आवेश खान और मोहसिन खान हमारे लिए गेंदबाजी की जान बनेंगे. यह गेंदबाज हमको हर मैच में जिताने में मदद कर सकते हैं.

पाकिस्तान नहीं पहुंचेगा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में: ज़हीर खान
खान ने कहा कि पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में पाकिस्तान सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि मेजबान इस समय इतना अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही कि माना जाए कि वह सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं. उन्होंने माना कि भारत ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीम हो सकती हैं.

हमारे सारे बल्लेबाज और गेंदबाज मैच जिताऊ: जस्टिन लैंगर
टीम के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने कहा कि हमारे सभी सात बल्लेबाज और सात गेंदबाज मैच जिताऊ हैं. लैंगर ने कहा कि हमको इस बात की चिंता नहीं है कि हमको कौन मैच जीत आएगा. सभी खिलाड़ी इतने प्रतिभावान है कि हमसफर भरोसा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details