नई दिल्ली :भारतीय टीम को हाल ही में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के समाप्त के बाद नया कोच मिल गया है. कुछ ही दिनों में टीम इंडिया के और अन्य बल्लेबाजी और गेंदबाजी कोच का भी ऐलान हो जाएगा. गंभीर के भारतीय टीम का कोच बनने के बाद केकेआर को अपना नया मेंटोर तलाशना होगा. ऐसे में कईं और टीमें अपना कोच बदलने की तैयारी में लगी हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ सुपर जायंट्स ने भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और एनसीए के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बनाने में रुचि दिखाई है. फिलहाल लक्ष्मण बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में काम कर रहे हैं और उनका कार्यकाल सितंबर में समाप्त होने वाला है. ऐसी भी खबरे हैं कि, लक्ष्मण बीसीसीआई से एनसीए में विस्तार की मांग नहीं करेंगे..