नई दिल्ली: क्रिकेट की पिच पर अक्सर गेंदबाजों का बोल-बाला देखा जाता है. दुनिया में कुछ ही स्पिनर्स ऐसे हैं, जिन्होंने हर देश की पिचों पर अपनी फिरकी का जादू बिखेरा है. तो आए हम आपको दुनिया भर के कुछ ऐसे लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके नाम सबसे ज्यादा विकेट दर्ज हैं.
इन लेफ्ट-आर्म स्पिनर्स ने लिए हैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट, ये भारतीय भी लिस्ट में शामिल - Left arm spinners with most wickets
most wickets in international cricket by Left arm spinners: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर्स में भारत का एक, श्रीलंका के 2 और बांग्लादेश व न्यूजीलैंड के एक-एक गेंदबाज शामिल हैं. पढ़िए पूरी खबर...
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ी (IANS PHOTO)
Published : Aug 26, 2024, 4:34 PM IST
दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर्स
- शाकिब अल हसन : बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनर शाकिब अल हसन दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. शाकिब ने 482 पारियों में कुल 707 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में शाकिब ने शानदार प्रदर्शन कर ये पहला स्थान हासिल किया है.
- डेनियल विटोरी : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेफ्ट आर्म स्पिनर डेनियल विटोरी सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. उनके नाम कुल 498 पारियों में कुल 705 विकेट दर्ज हैं. विटोरी शाकिब से पहले दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर थे.
- रविंद्र जडेजा : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा दुनिया के सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले तीसरे लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं. जडेजा ने भारत के लिए 396 पारियों में कुल 568 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं. उन्होंने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. सिंतबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके पास अपने विकेटों की संख्या और बढ़ाने का मौका होगा.
- रंगना हैराथ : श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर रंगना हैराथ भी दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर्स में चौथे नंबर पर हैं. हैराथ ने श्रीलंका के लिए 254 पारियों में अपने नाम कुल 525 विकेट दर्ज किए हैं. वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से साल 2018 में संन्यास ले चुके हैं.
- सनथ जयसूर्या : श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर सनथ जयसूर्या दुनिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर्स में पांचवे नंबर हैं. जयसूर्या के नाम 532 पारियोंम में कुल 440 विकेट दर्ज हैं. जयसूर्या इन दिनों श्रीलंका क्रिकेट टीम में मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अगुआई में हाल ही में श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में धूल चटाई थी.