नई दिल्ली : यूरो कप 2024 के फाइनल में स्पेन ने इंग्लैंड को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया. वहीं, इस हार के साथ ही इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. स्पेन ने इंग्लैंड का 1966 के बाद से पहली बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया. भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव इस महामुकाबले के शुरू होने के पहले ही स्पेन की जीत की घोषणा कर दी थी. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
कुलदीप यादव की भविष्यवाणी हुई सच
यूरो कप 2024 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव भी बर्लिन के ओलंपियास्टेडियन स्टेडियम में मौजूद थे. मैच शुरू होने से पहले कुलदीप ने ऑफिशियल मीडिया पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से बात करते हुए स्पेन के 2-1 से मैच जीतने की भविष्यवाणी की थी, जो एकदम सच हुई. कुलदीप ने कहा था, 'स्पेन ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया, अगर फाइनल में भी वह ऐसा ही प्रदर्शन करती है तो उसकी जीत होगी. मैं स्पेन का समर्थन कर रहा हूं. स्पेन इंग्लैंड पर 2-1 से जीत दर्ज करेगा'.