अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) सबसे शानदार प्रदर्शन कर प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रही. आज केकेआर को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ क्वालिफायर-1 खेलना है. इस बड़े मैच से पहले केकेआर फैंस के लिए एक बुरी खबर है. पूरे टूर्नामेंट में केकेआर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर उसे विस्फोटक शुरुआत दिलाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण का नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में बेहद खराब रिकॉर्ड है.
अहमदाबाद में खाता तक नहीं खोल पाए नारायण
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी सुनील नारायण का अहमदाबाद स्टेडियम में बेहद खराब रिकॉर्ड है. इस मैदान पर किसी आईपीएल मैच में खेलते हुए वह आज तक खाता तक नहीं खोल पाए हैं. 2021 संस्करण में उन्होंने इस मैदान पर दो मैच खेले और दोनों में वह शून्य पर आउट हुए.
पंजाब किंग्स के खिलाफ वह 4 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हुए. 2023 में उन्होंने इस मैदान पर गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मुकाबला खेला और इसमें भी वह गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. नारायण के ये खराब रिकॉर्ड्स केकेआर के लिए चिंता का विषय है.