दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

KKR vs RCB: आसीबी की लगातार छठी हार, कोलकाता ने 1 रन से जीता रोमांचक मैच - IPL 2024 - IPL 2024

KKR vs RCB IPL 2024
KKR vs RCB IPL 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 21, 2024, 2:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 7:55 PM IST

19:43 April 21

केकेआर ने 1 रनों से चटाई आरसीबी को धूल, आंद्रे रसेल रहे मैच के हीरो

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए और अंत में 1 रन से मैच हार गई. केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50, फिलिप साल्ट ने 48, आंद्रे रसेल ने 27, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह ने 24-24 रन बनाए. वहीं यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके.

आरसीबी के लिए विल जैक्स ने 55 और रजत पाटीदार ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. करण शर्मा ने अंतिम ओवर में 3 छक्कों की मदद से 7 गेंदों में 20 रनों की पाीर खेली. केकेआर के लिए इस मैच में आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, जबकि सुनील नारायण और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए. ये आरसीबी की लगातार सातवीं हार है.

19:31 April 21

DC vs SRH Live Updates : 20वें ओवर में करण शर्मा ने मारे स्टार्क 3 छक्के, केकेआर ने 1 रन से जीता मैच

आरसीबी के लिए करण शर्मा ने मिचेल स्टार्क के 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाया. दूसरी गेंद स्टार्क ने करण शर्मा से डॉट निकाल ली. तीसरी गेंद पर स्टार्क को फिर से करण शर्मा ने छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर फिर से स्टार्क को फिर से करण ने छक्का लगा दिया और 3 छक्कों के साथ 18 रन बटोर लिए. आरसीबी को यहां से 2 गेंदों में 3 रन की जरूरत हैं. इस ओवर की पांचवी गेंद पर करण शर्मा कैच आउट हो गए. अंतिम बॉल पर जीत के लिए आरसीबी को जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी लेकिन अंतिम गेंद पर केकेआर ने 1 रन ही बनने दिया और लॉकी फर्ग्यूसन को साल्ट ने रन आउट हो गए और केकेआर ने 1 रन से मैच जीत लिया.

19:26 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी ने 19वें ओवर में बनाए 20 रन

आरसीबी को जीत के लिए 12 गेंदों में 31 रनों की जरूरत थी. ऐसे में दिनेश कार्तिक से आंद्रे रसेल ने शुरुआत की दोनों बॉल डॉट निकाल लीं. इसके बाद तीसरी गेंद पर कार्तिक ने चक्का लगा दिया. इसके बाद चौथी गेंद भी डॉट रही. पांचवीं गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया. इस ओवर की अंतिम गेंद पर कार्तिक साल्ट को कैच थमा बेठे और 18 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब केकेआर को जीत के लिए 2 विकेट और आरसीबी को 6 गेंदों में 21 रनों की जरूर त हैं.

19:20 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी को लगा सातवां झटका

सुयश प्रभुदेसाई के रूप में रॉयल चलैंजर्स बेंगलुरू को सांतवा झटका लगा. वो 24 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. अब आरसीबी को जीत लिए 15 गेंदों में 34 रनों की जरूरत है जबकि केकेआर को 3 विकेट की जरूरत है.

19:00 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी ने 15 ओवर में बनाए 172 रन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने 15 ओवर 6 विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए हैं. अब आरसीबी को जीत के लिए 30 गेंदों में 49 रनों की जरूरत हैं. यहां से अगर आरसीबी कोई विकेट नहीं गंवाती है तो वो आसानी से जीत सकती है.

18:53 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीब ने गंवाए 6 विकेट

महिपाल लोमरोल 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर सुनील नारायण का दूसरा शिकार बने. नारायण ने इस ओवर में 2 विकेट लिए.

18:50 April 21

DC vs SRH Live Updates : बेंगलुरु को पांचवा झटका

कैमरून ग्रीन (6) के रूप में आरसीबी को पांचवा झटका लगा. उन्हें सुनील नारायण की गेंद पर रमनदीप सिह के हाथों कैच आउट हुए.

18:45 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी को लगा चौथा झटका

रसेल ने 11वें ओर की चौथी गेंद पर रजत पाटीदार को 52 रनों के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाकर एक ओवर में 2 विकेट हासिल किए.

18:42 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी को लगा तीसरा झटका

आंद्रे रसेल ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर विल जैक्स को चलता किया. जैक्स 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

18:40 April 21

DC vs SRH Live Updates : पाटीदार ने पूरा किया अर्धशतक

रजत पाटीदार ने 21 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों के साथ 50 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली.

18:33 April 21

DC vs SRH Live Updates : विल जैक्स ने पूरा किया अर्धशतक

आरसीबी की ओर से विल जैक्स ने 29 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों के साथ अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. ये उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक हैं.

18:16 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर ने पावर प्ले में हासिल किए 2 विकेट

इस मैच में केकेआर से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने 6 ओवर में 2 विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं. आरसीबी को विराट कोहली (18) और फाफ डु प्लेसिस (7) के रूप में दो बड़े झटके लगे. इस समय आरसीबी के लिए विल जैक 40 और रजत पाटीदार 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. आरसीबी ने पावर प्ले में तेजी से रन तो बनाए हैं लेकिन उन्होंने 2 बड़े विकेट भी गंवा दिए हैं. अब यहां से आरसीबी अगर 2 या 3 विकेट और खो देते हैं तो उसके लिए इस लक्ष्य का हासिल करना काफी कठिन हो सकता है.

18:05 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी को लगा दूसरा झटका

आरसीबी की टीम को फाफ डु प्लेसिस (7) के रूप में दूसरा झटका लगा है. वो वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर वेंकटेश अय्यर को कैच थमा बैठे.

17:56 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी को लगा पहला झटका

आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा. विराट कोहली फुल टॉस बॉल पर 7 गेंदों में 18 रन बनाकर हार्षित राणा का शिकार बने. इस गेंद को नो बॉल के लिए रिव्यू किया गया लेकिन कोहली क्रीज से बाहर खड़े थे जिसके बाद बॉल को नो बॉल करार नहीं दिया गया और कोहली को आउट होकर जाना पड़ गया. कोहली को आउट जब दिया गया तो उन्होंने मैदान पर अपना गुस्सा निकाला.

17:48 April 21

DC vs SRH Live Updates : मिचेल स्टार्क को लगी चोट

केकेआर के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क फाफ डु प्लेसिस के बल्ले से निकली गेंद से चोटिल हो गए.

17:40 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी की बल्लेबाज शुरू, पहले ओवर में बने 12 रन

केकेआर से मिले 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस पारी की शुरुआत करने के लिए आए. केकेआर की ओर से पारी का पहला ओवर हार्षित राणा ने डाला. इस ओवर में उन्होंने 12 रन दिए.

17:28 April 21

DC vs SRH Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए 222 रन

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए हैं. केकेआर के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 50 रनों की अर्धशतकी पारी खेली. तो वहीं, फिलिप साल्ट ने 48 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इनके अलावा आंद्रे रसेल ने 27, रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह ने 24-24 रनों का योगदान दिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. अब आरसीबी जीत हासिल करने के लिए 20 ओवर में 223 रन बनाने होंगे.

17:21 April 21

DC vs SRH Live Updates : 20वें ओवर में यश दयाल ने दिए 17 रन

केकेआर की पारी का अंतिम ओवर यश दयाल ने डाला. आंद्रे रसेल इस ओवर की शुरुआती 2 गेंदों में 2 चौके लगाए. दयाल ने तीसरी गेंद यॉर्कर डाली और रसेल ने 1 रन लिया. चौथी गेंद पर रमनदीप ने 1 रन लिया. इस ओवर की अगली गेंद डॉट रही, जिसे वाइट बॉल के लिए रिव्यू किया गया और बॉल को वाइट बॉल दिया गया. इसके बाद पांचवीं गेंद पर 1 रन आया. ओवर की अंतिम बॉल पर रमनदीप ने चौका लगाया और कुल 17 रन बटोरे. इसके साथ ही केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 222 रन बना लिए हैं.

17:14 April 21

DC vs SRH Live Updates : 19वें ओवर में बने 20 रन

केकेआर की पारी का 19वां ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. इस ओवर की पहली दो गेंदों पर रमनदीप सिंह ने 2 छक्के लगाए. तीसरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. इसके बाद अगली गेंद वाइड रही. सिराज ने चौथी गेंद डॉट डाली. पांचवी गेंद पर रमनदीप ने 1 रन लिया. इसके बाद सिराज ने वाइड बॉल डाली. इस ओवर की अंतिम गेंद पर रसेल ने 1 रन लिया और ओवर में 20 रन बनाए.

17:10 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर को लगा छठा झटका

श्रेयस अय्यर (50) के रूप में केकेआर को छठा झटका लगा है. उन्हें कैमरून ग्रीन ने डू प्लेसिस के हाथों कैच आउट कराया.

17:07 April 21

DC vs SRH Live Updates : श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छकके के साथ 50 रन पूरे किए हैं. उनका ये अर्धशतक तब आया है जब उनकी टीम के विकेट लगातार गिरते हुए जा रहे हैं.

17:03 April 21

DC vs SRH Live Updates : दयाल ने एक साथ डाली वाइड और नो बॉल

यश दयाल ने केकेआर की पारी के 17वें ओवर में दूसरी गेंद वाइड डाली और इस गेंद पर वाई के 4 रन आए. दयाल की ये गेंद नो बॉल भी निकलती जिसके चलते केकेआर को फ्री हिट मिली. इसके बाद वाली गेंद भी दयाल ने वाइड डाली और फ्री हिट बरकरार रही, लेकिन फ्री हिट पर आंद्रे रसेल केवल 1 रन बना पाए.

16:46 April 21

DC vs SRH Live Updates : 15 ओवर में केकेआर ने बनाए 149 रन

कोलकाता की टीम ने 15 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन नबाए लिए हैं. इस समय केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 और आंद्रे रसेल ने 5 रन बना लिए हैं. अब केकेआर यहां से अगर तेजी से रन बनाती है तो बड़ा टोटल आरसीबी के लिए सेट कर सकता है.

16:43 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर को लगा पांचवा झटका

लॉकी फर्ग्यूसन ने 14वें ओवर की पहली गेंद पर रिंकू सिंह (24) को पवेलियन भेज केकेआर को पांचवा झटका दिया.

16:29 April 21

DC vs SRH Live Updates : कोलकाता ने 10 ओवर में बने 109 रन

केकेआर की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं. इस समय टीम के लिए श्रेयस अय्यर (18) और रिंकू सिंह (8) रन बनाकर खेल रहे हैं. यहां से केकेआर की टीम तेजी से रन बनाती है तो वो एक अच्छे स्कोर तक पहुंच सकती है.

16:25 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर को लगा तीसरा झटका

केकेआर को वेंकटेश अय्यर (16) के रूप में तीसरा झटका लगा.

16:06 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर और आरसीब के लिए मिलाजुला रहा पारव प्ले

इस मैच में केकेआर की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं. केकेआर के लिए फिलिप साल्ट ने 14 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों के साथ 48 रनों की तूफानी पारी खेली और केकेआर को मैच में आगे कर दिया. लेकिन इसके बाद मोहम्मद सिराज ने साल्ट को आउट किया और यश दयाल ने सुनील नारायण को 10 रन पर आउट कर केकेआर को दूसरा झटका दिया. अंगकृष रघुवंशी (3) पावर प्ले की अंतिम गेंद पर आउट हुए और यश दयाल का दूसरा शिकार बने. ये पावर प्ले आरसीबी के नाम रहा.

16:02 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर को लगा तीसरा झटका

केकेआर को छठे ओवर की अंतिम गेंद पर अंगकृष रघुवंशी (3) के रूप में तीसरा झटका लगा.

16:00 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर को लगा दूसरा झटका

केकेआर को सुनील नारायण के रूप में दूसरा झटका लगा. वो 10 रन बनाकर यश दयाल की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए.

15:56 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर को लगा पहला झटका

मोहम्मद सिराज ने पारी के पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर फिलिप साल्ट 14 में 48 रन बनाकर रजत पाटीदार के हाथों डीप मिड विकेट पर आउट हुए.

15:49 April 21

DC vs SRH Live Updates : चौथे ओवर में बने 28 रन

आरसीबी की ओर से केकेआर की पारी का चौथा ओवर लॉकी फर्ग्यूसन ने डाला. उनके इस ओवर में फिल साल्ट ने पहले एक छक्के और फिर दो चौका लगाया. इसके बाद साल्ट ने फिर से ओवर की चौथी गेंद पर छ्क्का लगाया. इसके बाद पांचवीं और छठी गेंद पर फिर साल्ट ने दो लगातार चौके चौका लगाया. इस ओवर में उन्होंने कुल 28 रन बनाे.

15:45 April 21

DC vs SRH Live Updates : सिराज ने तीसरे ओवर दिए 5 रन

केकेआर की पारी का तीसरा ओवर मोहम्मद सिराज ने डाला. इस ओवर में सुनील नारायण 1 चौके के साथ सिर्फ 4 रन ही बना पाए.

15:39 April 21

DC vs SRH Live Updates : दूसरे ओवर में बने 11 रन

यश दयाल ने दूसरे ओवर में 11 रन बने. उन्हें फिलिप साल्ट ने 4 चौके लगाए.

15:36 April 21

DC vs SRH Live Updates : नारायण हुए चोटिल

यश दयाल के दूसरे ओवर की पहली गेंद सुनील नारायण के पैर पर गेंद लगी और वो दर्द में नजर आए. इसके बाद फिजियो ने आकर उन्हें इलाज दिया और उन्होंने दोबारा खेलना शुरू कर दिया.

15:29 April 21

DC vs SRH Live Updates : केकेआर की बल्लेबाजी शुरू, पहले ओवर में बने 12 रन

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फिलिप साल्ट और सुनील नारायण पारी की शुरुआत करने के लिए आए. जबकि आरसीबी के लिए पहला ओवर मोहमद सिराज ने डाला. इस ओवर में फिलिप ने सिराज को एक छक्का और एक चौका लगाया. इस ओवर 12 रन बने.

15:14 April 21

DC vs SRH Live Updates : दिनेश कार्तिक खेल रहे हैं अपना 250वां मैच

आरसीबी के स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक आज केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डन्स में अपने आईपीएल करियर का 250वां मैच खेल रहे हैं. वो ऐसा करने वाले आईपीएल के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने पहले एमएस धोनी 256, रोहित शर्मा 250 और दिनेश कार्तिक 250 मैच खेल चुके हैं.

15:09 April 21

DC vs SRH Live Updates : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11

फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़.

15:08 April 21

DC vs SRH Live Updates : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज.

इम्पैक्ट प्लेयर्स -सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैश्य, स्वप्निल सिंह.

14:56 April 21

DC vs SRH Live Updates : आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, कोलकाता करेगी पहले बल्लेबाजी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसि ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. आरसीबी ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं. टीम में कैमरून ग्रीन, मोहम्मद सिराज और मयंक डागर की वापसी हुई है.

14:44 April 21

DC vs SRH Live Updates : ग्रीन जर्सी में नजर आएंगी आरसीबी

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस मैच में ग्रीन जर्सी में नजर आने वाली है. टीम गो ग्रीन की पहल की तहत नई जर्सी में नजर आने वाले हैं. आरसीबी ग्रीन जर्सी लोगों के बीच स्वच्छता और हरा-भरा वातावरण बनाए रखने का संदेश देने के लिए आने वाली है.

13:51 April 21

KKR vs RCB IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

कोलकाता :आईपीएल 2024 का 36वां मैच कोलकाता नाइट राडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. केकेआर इस सीजन प्वाइंट्स टेबल में नंबर 3 पर है और आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 10 पर है. इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मैच खेले गए हैं. इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 19 मैच जीते हैं. इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नारायण और आंद्रे रसेल पर निगाहें रहेंगी.

Last Updated : Apr 21, 2024, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details